गौतम गंभीर ने पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर किया बड़ा कमेंट, रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए इन दो खिलाड़ियों के बताए नाम

गौतम गंभीर ने पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर किया बड़ा कमेंट, रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए इन दो खिलाड़ियों के बताए नाम
ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गौतम

Highlights:

गौतम गंभीर पर्थ टेस्‍ट में टीम इंडिया की बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन उतारना चाहते थे.

अभिमन्‍यु ईश्‍वन और केएल राहुल में से कोई ले सकता है रोहित शर्मा की जगह

टीम इंडिया पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट 22 नवंबर से खेला जाएगा. इस टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होगी, इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड में ऑलराउंडर नितीश कुमार यादव, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को चुना गया है. जबकि वाशिंगटन सुंदर भी जगह बनाने में सफल रहे.

अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि पहले टेस्‍ट में किन 11 प्‍लेयर्स को मैदान पर उतरने का मौका मिलता है. पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन को लेकर इस वजह से भी काफी चर्चा हो रही है, क्‍योंकि कप्‍तान रोहित शर्मा के पर्थ में खेलने पर संशय है. अगर वो पहले टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, ये भी बहुत बड़ा सवाल बन गया है.

प्‍लेइंग इलेवन पर गंभीर का बयान

अब गौतम गंभीर ने पर्थ टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन पर से थोड़ा- थोड़ा पर्दा हटा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में उन्‍होंने उन दो खिलाड़ियों के भी नाम बता दिए, जो रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं. सीरीज के ओपनिंग मैच के लिए टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन पर बात करते हुए गंभीर ने सोमवार को कहा- 

जब मैच करीब आएगा तो हम अपनी बेस्‍ट प्लेइंग इलेवन को देखेंगे. 

उन्‍होंने कहा कि पहले टेस्‍ट में रोहित के उपलब्‍ध ना होने पर उनके पास विकल्‍प हैं. उन्‍होंने कहा- 

 अभिमन्‍यु ईश्‍वरन और केएल राहुल मौजूद हैं. अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते हैं तो इनमें से किसी एक को मौका मिल सकता है. 


गंभीर ने इस दौरान केएल राहुल  की तारीफ भी की. उनका कहना है कि  राहुल टॉप पर, नंबर 3 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते है. ऐसा करने के लिए खिलाड़ी को बहुत टैलेंट की जरूरत होती है. काफी कम खिलाड़ी ही नंबर 3 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं?

 वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. अगर रोहित उपलब्ध नहीं है तो वो टीम के लिए ये काम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें