'मैं चाहता हूं कि...', गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और WTC Final का टिकट गंवाने के बाद खिलाड़ियों को सुना दिया फरमान

'मैं चाहता हूं कि...', गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और WTC Final का टिकट गंवाने के बाद खिलाड़ियों को सुना दिया फरमान

Highlights:

भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है.

गौतम गंभीर ने भारतीय सितारों से घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बरसों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है.

गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज में हार मिली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद टीम इंडिया के हाथों से फिसलकर ऑस्ट्रेलिया के पास चली गई. साथ ही लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के नतीजे के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सवालों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कह दिया कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. हालांकि इस साल की शुरुआत से ही भारतीय बोर्ड लगातार इसके लिए कह रहा है लेकिन देखा गया कि सीनियर खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया था. 

गंभीर ने पांचवें टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें. घरेलू क्रिकेट को इतनी तवज्जो मिलनी चाहि. सिर्फ एक मैच नहीं, अगर वे उपलब्ध हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलने की तमन्ना रखते हैं तो हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलनी चाहिए. अगर आप घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देते तो टेस्ट क्रिकेट के लिएवैसे खिलाड़ी कभी नहीं निकलेंगे जैसे चाहिए.’

कोहली-रोहित ने सालों से नहीं खेला फर्स्ट क्लास क्रिकेट

 

भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में और रोहित शर्मा ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. साल 2024 की शुरुआत में इशान किशन और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन जब रोहित-कोहली घरेलू क्रिकेट के वर्तमान सीजन के आगाज के समय दलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी से बाहर रहे तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था. अभी रणजी में कम से कम दो राउंड के मैच बचे हैं जहां रोहित-कोहली जैसे आउट ऑफ फॉर्म सितारे जाकर खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने पांच पारियों में 31 रन बनाए जबकि कोहली नौ पारियों में 190 रन ही बना सके. कोहली आठ बार विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए.

गंभीर ने आगामी इंग्लैंड दौरे पर क्या कहा

 

भारत की अगली टेस्ट सीरीज जून में शुरू होगी जो इंग्लैंड के सामने है. इस बारे में गंभीर ने कहा, 'अभी इस पर बात करने का समय नहीं है कि पांच महीने बाद हम कहां होंगे. खेल में बहुत कुछ बदलता है. फॉर्म बदलता है, लोग बदलते हैं, तेवर बदलते हैं, सब कुछ बदल जाता है. हमें पता है कि पांच महीने लंबा समय है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के समय देखेंगे कि क्या होता है. लेकिन जो भी होगा, वह भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा.’

ये भी पढ़ें