Harshit Rana-Gambhir Inside Story : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद त्याग दिया. इसके बाद गौतम गंभीर जैसे ही टीम इंडिया के नए हेड कोच बने, उसके बाद से आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों की चांदी हुई. गंभीर ने आती ही सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को बुलावा भेजा. इसके बाद हर्षित राणा टी20 टीम में बने रहे लेकिन डेब्यू नहीं हुआ. अब गंभीर ने हर्षित राणा जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज को बिना किसी अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मुकेश कुमार और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों के होते हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया में भी शामिल किया तो कई फैंस ने सवाल खड़े किए. जबकि हर्षित का चयन रेड बॉल वाली टीम में कैसे हुआ, इसको लेकर इनसाइड स्टोरी भी सामने आई.
13 मैच में झटके 19 विकेट
केकेआर के लिए गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में आईपीएल 2024 सीजन के दौरान हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी से 13 मैचों में 19 विकेट झटके, जबकि उनकी टीम चैंपियन भी बनी. अब दिल्ली से ही आने वाले 22 साल के हर्षित राणा की जब टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री हुई तो बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
हर्षित राणा पूरी तरह से सिर्फ गौतम गंभीर की पसंद रहे हैं. श्रीलंका दौरे की शुरुआत से ही वे लंबे समय से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्हें रिजर्व गेंदबाज के तौर पर भी रखा गया था. चूंकि वे नवदीप सैनी और मुकेश कुमार दोनों गेंदबाजों से युवा और तेज हैं, इसलिए उन्होंने उन्हें अंतिम टीम में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
ये भी पढ़ें