न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने का रास्ता तकरीबन बंद हो चुका है. अगर टीम को फाइनल में पहुंचना है तो टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
मैंने साल 2018 वाला विराट कोहली कभी नहीं देखा: लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन ने पुराने विराट कोहली को याद किया है जो काफी खतरनाक थे. लाबुशेन ने कहा कि विराट कोहली को लेकर जो मेरी शुरुआती यादें हैं वो साल 2018 सीरीज है. उस दौरान वो टीम के कप्तान थे. और विराट तब काफी आक्रामक थे. जब मैं वो सीरीज देखता हूं तो मुझे वो सीरीज काफी खतरनाक लगती है. मैंने उस तरह का विराट अब नहीं देखा है. उसके बाद भी उनका अलग रूप देखने को मिला है लेकिन जो साल 2018 सीरीज के विराट थे वो अलग ही थे.
बता दें कि लाबुशेन भारत के खिलाफ बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में खतरनाक खेल दिखाना चाहेंगे. 30 साल के बल्लेबाज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. लाबुशेन ने 10 मैचों में 45.58 की औसत के साथ कुल 775 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम तीन अर्धशतक और एक शतक हैं.
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी साख वो वापस पाना चाहेगी. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले दोनों एडिशन जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया अगर इस बात जीतती है तो टीम जीत की हैट्रिक लगा देगी. लेकिन यहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. दोनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे और 6 पारी में 100 रन से कम बनाए. ऐसे में अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को धूल चटानी है तो इन दो बल्लेबाजों को खुद को साबित करना होगा.
ये भी पढ़ें: