विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़ने की मिली सजा, सैम कॉन्सटास मामले में ICC ने सुनाया यह फरमान

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भिड़ने की मिली सजा, सैम कॉन्सटास मामले में ICC ने सुनाया यह फरमान

Highlights:

सैम कॉनस्टास ने मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू में फिफ्टी लगाई.

विराट कोहली और कॉनस्टास के बीच ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के 10वें ओवर के बाद टकराव हुआ था.

भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली को मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन सैम कॉनस्टास से भिड़ने पर सजा मिली है. आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी का जुर्माना लगाया है. साथ ही केवल एक डीमेरिट पॉइंट दिया है. साल 2019 के बाद कोहली को आईसीसी सेे पहले बार सजा मिली है, जानकारी के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने मामले की सुनवाई की. इसमें कोहली ने गलती मान ली और उन्हें 20 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी. साथ ही एक डीमेरिट पॉइंट मिला. कोहली को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के तहत सजा दी गई है.

विराट कोहली और कॉनस्टास के बीच ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के 10वें ओवर के बाद टकराव हुआ था. घटना में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के नएनवेले बल्लेबाज को कंधा मारता दिखा था. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की.

कॉनस्टास ने विराट कोहली से टकराव पर क्या कहा

 

कॉनस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.’ कॉनस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया. वह अर्धशतक बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कॉनस्टास ने 60 रन की अपनी पारी में छह चौके व दो छक्के लगाए.

क्या कहते हैं आईसीसी के नियम

 

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार क्रिकेट में किसी भी तरह के गलत शारीरिक संपर्क की मनाही है. अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं , चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जाएगा. लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है. लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं. चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है.

ये भी पढ़ें