इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज के ताज पर खतरा मंडराने लगा है. यशस्वी जायसवाल उनके ताज के काफी पहुंच गए हैं. पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की शानदार पारी खेलने के बाद भारतीय ओपनर जायसवाल को बुधवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाई है और दो स्थान के फायदे के साथ वो रूट के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रूट के 903 रेटिंग है, जबकि जायसवाल की रेटिंग 825 है.
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के आगाज से पहले जायसवाल रूट, केन विलियमसन और हैरी ब्रूक के बाद चौथे नंबर पर थे. सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में वो जीरो पर आउट हो गए थे, मगर भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन की लाजवाब पारी खेलकर भारत की मुकाबले में वापसी करा दी. उस शानदार पारी का फायदा जायसवाल को रैंकिंग में भी हुआ.
कोहली की लंबी छलांंग
वहीं पर्थ में भारत की 295 रन से जीत में बड़ा योगदान देने वाले विराट कोहली ने भी रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाई है और वो 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पर्थ में कोहली के शतक का सूखा हुआ था. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. ये उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक और ओवरऑल 81वां इंटरनेशनल शतक था. ऋषभ पंत रैंकिंग में छठे स्थान पर बरबरार हैं.
हेड की टॉप 10 में एंट्री
वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तो पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 17 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ दो स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर फिसल गए हैं. वहीं भारत के दिए 534 रन के टारगेट के जवाब में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी 89 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है. तीन स्थान के फायदे के साथ वो 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: