यशस्वी जायसवाल के दम पर भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना लिया है. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत की बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई है. लंच ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं और इसी के साथ भारत की बढ़त 321 रन की हो गई है. जायसवाल के निशाने पर अब दोहरा शतक है, जो 141 रन पर नॉटआउट हैं. दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल 25 रन बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं.
तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत को केएल राहुल के रूप में एकमात्र झटका लगा, जो 77 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्टार्क ने जायसवाल के साथ उनकी बड़ी साझेदारी को तोड़ा. राहुल 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को अपना कैच थमा बैठे. उनके पवेलियन लौटने के बाद पडिक्कल जायसवाल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए. दोनों के बीच 74 रन की अटूट साझेदारी हो गई है.
जायसवाल के निशाने पर तीसरा दोहरा शतक
जायसवाल का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है, मगर वो ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. स्टार्क ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया था. पहली पारी में वो फ्लॉप रहे, मगर दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया. वो अब टेस्ट क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक के करीब हैं. जायसवाल ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें: