IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन
केएल राहुल के साथ अपने शतक का जश्‍न मनाते यशस्‍वी

Highlights:

पर्थ टेस्‍ट में भारत ने 321 रन की बढ़त बना ली हैं.

यशस्‍वी जायसवाल 141 रन पर नाबाद है.

यशस्‍वी जायसवाल के दम पर भारत ने पर्थ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया पर दबाव बना लिया है. तीसरे दिन पहले सेशन में भारत की बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई है. लंच ब्रेक तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं और इसी के साथ भारत की बढ़त 321 रन की हो गई है. जायसवाल के निशाने पर अब दोहरा शतक है, जो 141 रन पर नॉटआउट हैं. दूसरे छोर पर देवदत्‍त पडिक्‍कल 25 रन बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं. 

भारत ने 172/0 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन की शुरुआत की. दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर में जायसवाल ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 205 गेंदों में ऑस्‍ट्रेलियाई जमीं पर अपनी पहली टेस्‍ट सेंचुरी लगाई. दूसरे छोर पर केएल राहुल ने उनका बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच 201 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दम पर भारत ने पर्थ टेस्‍ट में वापसी की. 

तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत को केएल राहुल के रूप में एकमात्र झटका लगा, जो 77 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल स्‍टार्क ने जायसवाल के साथ उनकी बड़ी साझेदारी को तोड़ा. राहुल 63वें ओवर की आखिरी गेंद पर  विकेट के पीछे एलेक्‍स कैरी को अपना कैच थमा बैठे. उनके पवेलियन लौटने के बाद पडिक्‍कल जायसवाल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए. दोनों के बीच 74 रन की अटूट साझेदारी हो गई है. 


जायसवाल के निशाने पर तीसरा दोहरा शतक 

जायसवाल का ये पहला ऑस्‍ट्रेलिया दौरा है, मगर वो ऑस्‍ट्रेलियाई जमीं पर अपने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. स्‍टार्क ने उन्‍हें जीरो पर आउट कर दिया था. पहली पारी में वो फ्लॉप रहे, मगर दूसरी पारी में उन्‍होंने कमाल कर दिया. वो अब टेस्‍ट क्रिकेट में अपने तीसरे दोहरे शतक के करीब हैं. जायसवाल ने इसी साल फरवरी में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए थे.

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IPL Auction 2025: पंजाब किंग्‍स के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसा, तो इन फ्रेंचाइजियों के पास नहीं है RTM, जानें नियम से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक की हर एक जानकारी

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए मुंबई से भरी उड़ान, पत्नी के साथ विदाई का VIDEO वायरल