IND vs AUS, 2nd Test Day 2: एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया पर बड़ी हार का खतरा, दूसरी पारी में 5 विकेट पर बनाए 128 रन, ऋषभ पंत बने अब आखिरी उम्‍मीद

IND vs AUS, 2nd Test Day 2: एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया पर बड़ी हार का खतरा, दूसरी पारी में 5 विकेट पर बनाए 128 रन, ऋषभ पंत बने अब आखिरी उम्‍मीद
पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्‍ड किया

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 337 रन पर ऑलआउट

दूसरे दिन टीम इंडिया का स्‍कोर 128/5

टीम इंडिया पर एडिलेड टेस्‍ट में बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में 1-0  से आगे चल रही टीम इंडिया एडिलेड में बुरी तरह से फंस गई है. भारतीय बल्‍लेबाजों ने ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक के सामने घुटने टेक दिए हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 128 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. अब ऋषभ पंत टीम की आखिरी उम्‍मीद बन गए हैं.  जो 28 रन पर नॉटआउट हैं. नितीश कुमार रेड्डी 15 रन पर बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं. 

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया से अभी भी 29 रन पीछे हैं. यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा दूसरी पारी में फ्लॉप रहे. ऑस्‍ट्रेलिया को करारा जवाब देने के इरादे में दूसरी पारी में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कमिंस ने 12 रन के स्‍कोर पर ओपनर केएल राहुल के रूप में दे दिया. राहुल सात रन पर आउट हुए. इस मैच की पहली गेंद पर जीरो पर आउट होने वाले यशस्‍वी जायसवाल दूसरी पारी में भी नहीं चल पाएऔर 24 रन पर स्‍कॉट बोलैंड का शिकार बन गए.  विराट कोहली एक बार फिर फेल रहे. बोलैंड  ने उन्‍हें 11 रन पर विकेट के पीछे कैरी के हाथों कैच आउट करा दिया. शुभमन गिल को स्‍टार्क ने बोल्‍ड करके 28 रन पर पवेलियन भेजा. कप्‍तान रोहित शर्मा भी पारी को संभालने से चूक गए और छह रन पर कमिंस की गेंद पर बोल्‍ड हो गए.  

ट्रेविस हेड का शतक

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल की. ट्रेविस हेड ने 140 रन और मार्नस लाबुशेन ने 64 रन की शानदार पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए. एक-एक सफलता आर अश्विन और नीतीश कुमार रेड्डी को मिली. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी. 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 86 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए किया. नाथन मैक्स्वीनी (39) को जल्दी आउट हुए. वहीं स्टीव स्मिथ एक बार फिर फेल रहे. वो महज दो रन बना सके. हालांकि एडिलेड में लाबुशेन रनों के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहे. उन्‍होंने शानदार फिफ्टी लगाई. उनके और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप हुई.

इसके बाद हेड टीम इंडिया का सिरदर्द बन गए और उन्‍होंने अकेले रोहित शर्मा की सेना  को पिंक बॉल टेस्‍ट में बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने तेज गति से रन बनाए. हेड ने 63 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद आर अश्विन और हर्षित राणा की गेंदों पर उन्‍हें कई बड़े शॉट लगाए और अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक 111 गेंद में पूरा किया. उन्‍होंने 17 चौकों व चार छक्कों की मदद से 141 गेंद में 140 रन बनाने, जिसके बाद वो सिराज की गेंद पर  बोल्‍ड हो गए.  मिचेल मार्श (9), एलेक्स कैरी (15), पैट कमिंस (12) और मिचेल स्टार्क (18) की छोटी-छोटी पारियों से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 150 के पार पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, भारत के खिलाफ तीसरा टेस्‍ट खेलेगा स्‍टार तेज गेंदबाज!

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली के बल्ले में लगी जंग, मायूस-हताश होकर छोड़ा मैदान, पिंक बॉल टेस्ट में नाकाम पूर्व कप्तान

जसप्रीत बुमराह चोटिल? बीच ओवर अपना पैर पकड़कर बैठे, कंधे में भी हुई परेशानी, रवि शास्‍त्री ने दी फिटनेस अपडेट, कहा- वो अपने पैरों पर खड़े...