IND vs AUS : गाबा के मैदान से भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गए बाहर, चौथे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, जानिए अब क्या है मौसम की ताजा अपडेट?

IND vs AUS : गाबा के मैदान से भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गए बाहर, चौथे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, जानिए अब क्या है मौसम की ताजा अपडेट?
गाबा का मैदान

Story Highlights:

IND vs AUS : गाबा में फिर से बारिश ने दी दस्तक

IND vs AUS : टीम इंडिया के 74 पर गिरे 5 विकेट

IND vs AUS : चौथे दिन मौसम की जानें ताजा अपडेट

IND vs AUS, Gabba Weather : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है. जिसमें बारिश ने पहले दिन से खेल बिगाड़ रखा है और इसका असर अब चौथे दिन भी देखने को मिला. बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 80 गेंद ही फेंकी जा सकी थी. अब चौथे दिन जब केएल राहुल और रवींद्र जडेजा खेल रहे थे. तभी बारिश ने पहली बार दस्तक दी और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ गया. अब चौथे दिन गाबा में कैसा मौसम रहने वाला है, इसको लेकर लेटेस्ट अपडेट भी आ गई है. 

बारिश ने बिगाड़ा पहले और तीसरे दिन का खेल 


वहीं बारिश के चलते पहले दिन जहां सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका था. इसके बाद दूसरे दिन पूरे 88 ओवर फेंके गए. लेकिन तीसरे दिन बारिश कई टुकड़ों में हुई. जिससे करीब आठ बार खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा और सिर्फ 25 से 30 ओवर के आसपास का ही खेल हो सका. 

बैकफुट पर टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत के 74 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. जिससे उनके लिए फॉलोऑन बचाना भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है. भारत के लिए सिर्फ केएल राहुल ही फिफ्टी जड़कर खेल रहे हैं और उसे अगर फॉलोऑन बचाना है तो 246 रन के स्कोर तक पहुंचना होगा, अन्यथा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को फिर से बलेबाजी के लिए बुलाकर जीत की तरफ बढना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: