भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है. शनिवार से शुरू हुए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के घमासान को देखने के लिए पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, क्योंकि दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है. गाबा में जो भी जीतेगा, सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा. ऐसे में इस हाईवोल्टेज टक्कर को देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, मगर इस दौरान फैंस के लाखों रुपये डूबने से बच गए.
गाबा टेस्ट के पहले दिन 30145 फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. एशेज के अलावा किसी भी टेस्ट मैच में ये अब तक का सबसे ज्यादा क्राउड है और इस मैदान पर टीम इंडिया के किसी भी टेस्ट मैच से 10 हजार अधिक है, मगर अब 30145 फैंस को पूरा रिफंड मिलेगा. दरअसल पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर यानी 80 गेंदों का ही खेल हो गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए. बारिश के चलते पहले दिन का दूसरा और तीसरा सेशन पूरी तरह से धुल गया.स्टंप होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिफंड का ऐलान किया. ऐसे में हजारों फैंस के लाखों रुपये बारिश की वजह से बर्बाद होने से बच गए, लेकिन अगर बारिश का ये खेल 10 गेंदों और देरी से होती तो फैंस को रिफंड नहीं मिल पाता.
नुकसान की भरपाई के लिए बीमा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया कि गाबा टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम पहुंचे फैंस को पूरा रिफंड मिलेगा. बोर्ड ने कहा कि 30145 प्रशंसकों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा, क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल हुआ था. गवर्निंग बॉडी के पास गीले मौसम से होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए बीमा है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, मगर छठे ओवर में बारिश ने खलल डाल दिया. जिस वजह से मुकाबले में 30 मिनट की देरी हुई. इसके बाद आधे घंटे के बाद फिर से बारिश आ गई, जिसके बाद फिर वापस शुरू नहीं हो पाया. स्टंप तक उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैक्स्वीनी चार पर नॉटआउट रहे. पहले दिन हुए नुकसान की भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा और 98 ओवर फेंके जाएंगे.
ये भी पढ़ें
- पाकिस्तान को T20 World Cup 2028 में नहीं मिलेगी जगह! इस वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम को लग सकता है जोर का झटका
- SMAT 2024: आरसीबी के 11 करोड़ के सितारे का 227 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक खेल, चौके-छक्कों की बारिश से टीम को फाइनल में पहुंचाया, इशांत शर्मा की मेहनत पर फेरा पानी
- 8 मैच, 169 की स्ट्राइक रेट और 432 रन, अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी के लिए गेंदबाजों की उड़ाई नींद, बोले- दिल में आग जल रही है