ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बना लिया है. पहले दिन का काफी खेल बारिश के कारण बर्बाद होने के बाद दूसरे दिन हेड और स्मिथ ने कहर बरपा दिया. गाबा में दोनों का बल्ला गूंजा. हेड और स्मिथ के शतक की बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए हैं. हेड ने 152 रन ठोके. गाबा में अपनी पिछली तीन पारियों में गोल्डन डक होने वाले हेड ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया.
वहीं दूसरी तरफ स्मिथ ने अपने एक साल के सूखे को खत्म करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. बुमराह ने गाबा टेस्ट में फाइफर लिया, मगर उनका फाइफर बर्बाद गया. एलेक्स कैरी 45 रन और मिचेल स्टार्क सात रन पर नॉट आउट हैं.
पहला सेशन गेंदबाजों के नाम
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था. जहां ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे. बारिश के चलते पहले दिन के आखिरी दोनों सेशन धुल गए थे. पहले दिन हुए नुकसान की भरपाई के लिए दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ और बुमराह ने कुछ ही देर में दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैक्स्वीनी को पवेलियन भेज दिया. ख्वाजा 21 रन और मैक्स्वीनी 9 रन ही बना पाए थे. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने भी मार्नस लाबुशेन का शिकार करके ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया. लाबुशेन 55 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
हेड और स्मिथ के बीच बड़ी पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया को एक समय तीन बड़े झटके 75 रन के स्कोर पर लग गए थे, मगर इसके बाद हेड और स्मिथ ने बड़ी पार्टनरशिप करके दिन के खेली को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया. दोनों के बीच 302 गेंदों पर 241 रन की पार्टनरशिप हुई. बुमराह ने तीसरे सेशन में स्मिथ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. स्मिथ ने 536 दिन बाद टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद बुमराह ने 87वें ओवर में मिचेल मार्श और हेड के दो विकेट लेकर अपना फाइफर पूरा किया.
ये भी पढ़ें:-
- चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल को लेकर PCB पर भड़का पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- सब कहेंगे वाह जी वाह, लेकिन ये सब तो...
- Steve Smith Century : 536 दिन बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में गरजा बल्ला,गाबा में शतक ठोक रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर
- IND vs AUS: 'टूटा है गाबा का घमंड' कहने वाला दिग्गज अब कहां है? क्यों इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं कर रहा कमेंट्री