IND vs AUS, 3rd Test: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ गाबा टेस्‍ट, टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्‍मीद भी बरकरार

IND vs AUS, 3rd Test: बारिश के कारण ड्रॉ हुआ गाबा टेस्‍ट, टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्‍मीद भी बरकरार
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ

 भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी  का तीसरा मैच ड्रॉ हो गया है. जिससे पांच मैचों की सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर है. गाबा टेस्‍ट होने के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की उम्‍मीदें भी बरबरार है. ऑस्‍ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 275 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया मैदान पर उतरी. यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत  की दूसरी पारी का आगाज किया. 2.1 ओवर का सामना भी किया, मगर फिर बारिश के खलल के कारण मुकाबला इससे आगे नहीं बढ़ गया और आखिरी दिन स्‍टंप का फैसला लिया गया, जिससे मुकाबला ड्रॉ हो गया. 

टीम इंडिया को पहली पारी में 260 रन पर समेटने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट पर 89 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी और अपनी बढ़त को 274 रन तक बढ़ाया. ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट और मोहम्‍मद सिराज और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिले. 

पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक ने टीम इंडिया की पहली पारी को 260 रन समेटकर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल की. गाबा टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा. आखिरी दिन भी भारी बारिश की आशंका है. जिसे देखते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को दूसरे सेशन में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी. 

भारतीय अटैक ने ऑस्‍ट्रेलियाई ब्‍ल्‍लेबाजों को दूसरी पारी में क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. पहले पारी में सेंचुरी ठोकने वाले ट्रेविस हेड दूसरी पारी में महज 17 रन ही बना पाए. सिराज ने उनका शिकार किया. ओपनर नाथन मैकस्विनी ने चार और उस्‍मान ख्वाजा 8 रन पर पवेलियन लौट गए. मार्नस लाबुशेन महज एक रन ही बना पाए. मिचेल मार्श ने दो और एलेक्‍स कैरी ने नॉटआउट 19 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक समय अपने 5 विकेट 33 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिए थे, मगर इसके बाद कैरी और फिर कप्‍तान पैट कमिंस ने पारी को 80 रन के पार पहुंचाया. कमिंस ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए. कमिंस 17.1 ओवर में बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. ऑस्‍ट्रेलिया ने 18वां ओवर पूरा होने के साथ ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. 

 

भारतीय दिग्‍गज ने संन्‍यास से पहले विराट कोहली को लगाया गले? गाबा के आखिरी दिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आया हैरान करने वाला Video