ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ शतक ठोकने के बाद बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया का सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुके हेड का कहना है कि उनके पास टीम इंडिया का बलूप्रिंट है. भारत के खिलाफ गाबा में उतरने से पहले हेड उस मैदान पर अपनी पिछली तीन बारियों में गोल्डन डक हुए थे. गाबा में गोल्डन डक की हैट्रिक के लगाने के बाद हेड ने रविवार को सेंचुरी ठोक दी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये उनकी लगातार दूसरी सेंचुरी है. एडिलेड में भी उन्होंने शतक लगाया था. अपने शतक को लेकर हेड ने कहा-
एडिलेड ओवल में शतक के बाद यहां शतक लगाना बहुत खास है. मैंने सोचा कि मुझे मैदान पर कुछ समय बिताना चाहिए. मुझे लंबी पारी खेलना पसंद है, मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं.
गाबा टेस्ट में हेड ने 160 गेंदों पर 152 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी को खत्म किया. बुमराह ने हेड को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. बुमराह के लिए हेड ने कहा-
उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. विकेट लेने वाली गेंदें फेंकी और उनका सामना करना हमेशा कठिन होता है
. हेड की भारत के खिलाफ उनकी पिछली छह पारियों में ये तीसरा शतक है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी हेड ने बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया को झटका दे दिया था. भारत के खिलाफ हेड एक अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपने खेल को लेकर कहा-
मैंने भारत के खिलाफ काफी खेला है, मेरे पास एक ब्लूप्रिंट था, स्पिन के खिलाफ शुरुआत करने के लिए थोड़ा नर्वस हूं. मैंने जडेजा के खिलाफ जिस तरह से शुरुआत की, उससे मैं खुश हूं. नई गेंद पूरे खेल में कुछ ना कुछ काम करेगी, खेल से बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
हेड ने उम्मीद जताई है कि वो मौसम अच्छा रहेगा , मगर कई गेंद अहम होगी.
ये भी पढ़ें:-