ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के ससंद भवन में बुलाया था. इस दौरान पीएम ने सभी से बात की. वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भी मजाक किया. पीएम ने विराट कोहली से ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम पर काफी ज्यादा हावी हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां पीएम से सभी खिलाड़ियों की जान पहचान करवाई.
बता दें कि कोहली और पीएम अल्बानीस इस दौरान हंसते हुए नजर आए. भारतीय खिलाड़ी कैनबरा इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि उन्हें प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ मानुका ओवल में प्रैक्टिस मुकाबला खेलना है. ये दो दिनों वाला मुकाबला होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. जबकि 6 दिसंबर से टेस्ट की शुरुआत होगी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये टेस्ट जीता. रोहित शर्मा इस टेस्ट का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वो पिता बने थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो चुकी है. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई थी. लेकिन बाद में जायसवाल और कोहली के शतक की बदौलत भारत ने मैच पर कब्जा करवा लिया. जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने कुल 8 विकेट लिए.
संसद में रोहित ने दिया बयान
रोहित ने कहा कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया. हमारा बहुत पुराना रिश्ता हैं. चाहे वो खेल हो या व्यापारिक संबंध. पिछले कई सालों से हमने दुनिया के इस हिस्से में आकर क्रिकेट खेलने और देश की विभिन्न संस्कृतियों को एंजॉय किया है. जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया उन चुनौतीपूर्ण देशों में से एक है, जहां खिलाड़ियों का क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां के लोगों में जुनून है. हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा की भावना है. यही वजह है कि आप जानते हैं कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती रही है.