WTC Final Qualification Scenarios: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम गाबा के मैदान पर तीसरे टेस्ट में टकराने के लिए तैयार है. एडिलेड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले टेस्ट की हार का बदला लिया था और भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी. ऐसे में गाबा पर होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. आखिरी बार जब दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान पर टक्कर हुई थी तब भारत ने जीत हासिल की थी. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है.
WTC में कैसे टॉप कर सकता है भारत
भारत को अगर WTC टेबल में टॉप करना है तो उसे बाकी के बचे तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा और अंत में 4-1 से सीरीज जीतनी होगी. अगर टीम इंडिया ऐसा करती है तो उसका जीत का प्रतिशत 65.04 हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 55.26 से ज्यादा जीत प्रतिशत पर खत्म नहीं कर पाएगी. भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज साउथ अफ्रीका है जिसे पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम अगर दोनों मैच जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका के लिए काफी बड़ा चैलेंज होगा. और टीम 2023-25 साइकिल को 61.11 जीत प्रतिशत के साथ खत्म करेगी. इससे टीम इंडिया को टॉप पोजिशन हासिल हो जाएगा. वहीं इन दोनों टीमों के बीच अगर सीरीज 1-0 पर खत्म होती है. इससे साउथ अफ्रीका को फायदा होगा और फिर टीम का जीत प्रतिशत 63.89 हो जाएगा. इस हालात में भी टीम टॉप पोजिशन पर पहुंच सकती है. साउथ अफ्रीका की टीम तभी भारत से आगे निकल सकती है अगर टीम पाकिस्तान को 2-0 से हरा देती है.
बता दें कि टीम इंडिया यहां तभी भी क्वालीफाई कर सकती है अगर टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीत जाती है. लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका उनको टेबल में पीछे छोड़ सकती है और भारत को नॉकआउट कर सकती है. वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा देती है तो भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का इंतजार करना होगा. और अगर यहां दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ होता है तो इससे टीम इंडिया को फायदा मिलेगा. अगर सीरीज 2-2 पर ड्रॉ होती है तो भारत को फिर श्रीलंका पर निर्भर होना होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे.
ये भी पढ़ें: