भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा, मगर इस मैच के पहले टीम इंडिया पिंक बॉल से 50 ओवर का मुकाबला खेलेगी. दरअसल कैनबरा में टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का पहला दिन रद्द होने के बाद 50- 50 ओवर के मैच का फैसला लिया गया.
एडिलेड से पहले भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच कैनबरा में दो दिन का एक प्रैक्टिस मैच खेला जाना है, ताकि रोहित शर्मा की सेना को पिंक बॉल से प्रैक्टिस का मौका मिल सके, मगर इस प्रैक्टिस मैच का पहला दिन शनिवार को बारिश के कारण धुल गया.
खराब मौसम के कारण पहले दिन टॉस तक नहीं हो पाया. काफी इंतजार के बाद पहले दिन के खेल को रद्द करने का फैसला लिया गया, मगर इसके साथ ही 50 ओवर के मुकाबले को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया.
50 ओवर का मैच
एडिलेड टेस्ट से पहले अहम इस प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमें 50 ओवर खेलने पर सहमत हो गई हैं. अब इस मैच का दूसरा दिन काफी दिलचस्प होने वाला है. जहां दोनों टीमों 50-50 ओवर खेलेगी. 50 ओवर का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अभ्यास कर सके. मुकाबला रविवार को लोकल समय के अनुसार दोपहर 2.40 बजे शुरू होगा.
भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में 295 रन के अंतर से जीता था, मगर पिंक बॉल टेस्ट में भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है. हालांकि इसकी संभावना नहीं है कि भारत एडिलेड टेस्ट के लिए एक से ज्यादा बदलाव करें. एडिलेड में रोहित शर्मा देवदत्त पडिक्कल को रिप्लेस करेंगे. गिल का खेलना अभी भी संदिग्ध है. रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. वो पहले टेस्ट के दौरान टीम से जुड़े थे. उन्होंने इसके बाद नेट्स में पिंक बॉल से प्रैक्टिस की. वो प्रैक्टिस मैच में मैदान पर नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
PCB ने बीसीसीआई के सामने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल पर Champions Trophy कराने के लिए हुआ तैयार