IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में जारी है. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट दी और रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा. जबकि उनके अलावा चोटिल आकशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया. ऐसे में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पिछले तीन से चार दिनों में क्या चल रहा है, इस पर भी बुमराह ने बड़ा बयान दिया.
जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बात करें तो मेलबर्न में हार के बाद से कुछ भी सही नहीं चल रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को जमकर सुनाया. जिसके बाद अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बुमराह ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को लेकर टॉस जीतने के बाद कहा,
हमने हमेशा हार को पचाना सीखा है. हमारे कप्तान ने आराम करने का फैसला किया है. ये हमारी (ड्रेसिंग रूम में) एकजुटता को दर्शाता है. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं. रोहित ने बाहर होने का फैसला किया है और चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध को शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म जारी
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो मेलबर्न में हार के बाद बीते तीन से चार दिन भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहे हैं. टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम विवाद सामने आया तो हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आकर सफाई दी. गंभीर ने एक दिन पहले ही रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने का संकेत दे दिया था. उनकी जगह अब टीम में शुभमन गिल को मौका दिया गया है. रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा बुरे सपने की तरह गया और वह तीन मैचों में सबसे अधिक 10 रन की ही पारी खेल सके. जबकि पिछली 15 टेस्ट पारियों से लगातार रोहित शर्मा फ्लॉप चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-