IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

बुमराह ने एडिलेड टेस्ट में इतिहास रच दिया

बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट ले लिए हैं

बुमराह ने कुल 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर टक्कर हो रही है. दोनों टीमों के बीच ये पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है जिसका पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.  भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 94 रन पीछे है. पर्थ के मैदान पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले बुमराह दूसरे मैच में ज्यादा असरदार नहीं रहे और पहले दिन सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए. लेकिन इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने इतिहास बना दिया है. 

ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेते ही इतिहास बना दिया. वो दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने साल 2024 में कुल 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. बुमराह ने अपनी स्पेल के 5वें ओवर में विकेट लिया. ख्वाजा को डाली गई गेंद सीधे रोहित शर्मा के पास स्लिप में गई और वो आउट हो गए. बुमराह अब साल 2024 के टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पीछे उन्हीं के साथी खिलाड़ी आर अश्विन हैं जिन्होंने कुल 46 विकेट लिए हैं. 

साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले

जसप्रीत बुमराह- भारत- 50
आर अश्विन- भारत- 46
शोएब बशीर- इंग्लैंड- 45
रवींद्र जडेजा- भारत- 44
गस एटकिंसन- इंग्लैंड- 44

180 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

बता दें कि भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में मैच की पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. लेकिन मिडिल ऑर्डर में हर बल्लेबाज फेल रहा और पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई. टीम की तरफ से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं मिचेल स्टार्क ने कुल 6 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें: