'नहीं हो रहा स्विंग..', रोहित शर्मा के फैसले पर खिसियाए नजर आए जसप्रीत बुमराह, पांचवें ओवर में जानें ऐसा क्या हुआ? VIDEO

'नहीं हो रहा स्विंग..', रोहित शर्मा के फैसले पर खिसियाए नजर आए जसप्रीत बुमराह,  पांचवें ओवर में जानें ऐसा क्या हुआ? VIDEO
गाबा के मैदान में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs AUS : गाबा में शुरू हुआ तीसरा टेस्ट मैच

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह हुए नाराज

IND vs AUS : एडिलेड में मिलने वाली हार के बाद गाबा के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले ने जहां सभी को हैरान किया. वहीं टीम इंडिया के  उपकप्तान जसप्रीत बुमराह भी जब गेंदबाजी करने मैदान में आए तो पारी के पांचवें ओवर में ही खुद से खिसियाते नजर आए. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. 

जसप्रीत बुमराह हुए नाराज 


दरअसल, गाबा के मैदान में साल 1985 से अभी तक कोई भी मेहमान टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के बाद जीत नहीं सकी है. इसके बावजूद रोहित शर्मा ने विकेट को सॉफ्ट देखकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिससे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जब अपने स्पेल का तीसरा और पारी का पांचवां ओवर फेंक रहे थे तो खुद से नाराज नजर आए. 

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?


जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली गेंद फेंकी तो शुभमन गिल ने उनके पास आए और बुमराह ने कहा कि थोड़ा ऊपर लग रहा है. इसी ओवर की पांचवीं गेंद को फेंकने के बाद बुमराह नाराज नजर आए और उन्होंने कहा कि नहीं हो रहा स्विंग वैसे भी, कहीं भी कर लो. बुमराह की यही आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई और उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ. 


ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बनाए 28 रन 


वहीं गाबा टेस्ट मैच की बात करें तो मैच शुरू होने के बाद पहली बार बारिश ने दस्तक दी तो कुछ ही देर में शांत हो गई. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 13.2 ओवर में 28 रन बना चुकी थी. तभी फिर से काफी तेज बारिश आई मैदान में पूरी तरह से पानी भर गया. जिससे मैच को रोका गया और अब काफी देर बाद इसके शुरू होने की संभावना है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : शुभमन गिल का ब्रिसबेन टेस्ट से चौकाने वाला बयान, कहा - एडिलेड की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में फायर...

SA vs PAK : रीजा हेंड्रिक्स के तूफानी शतक से उड़ा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ने 207 रन के चेज में जीत दर्ज करके भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रखा कदम