Jasprit Bumrah Injury Update : जसप्रीत बुमराह को लगी गंभीर चोट, गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे, सिडनी से टीम इंडिया के लिए आई बेहद बुरी खबर

Jasprit Bumrah Injury Update : जसप्रीत बुमराह को लगी गंभीर चोट, गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे, सिडनी से टीम इंडिया के लिए आई बेहद बुरी खबर
Jasprit Bumrah going to hospital

Highlights:

Jasprit Bumrah Injury Update : सिडनी में गेंदबाजी करने नहीं आए जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah Injury Update : जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन मैदान से गायब

Jasprit Bumrah Injury Update : सिडनी से आई बुरी खबर

Jasprit Bumrah Injury Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने 162 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद टीम इंडिया को तगड़ा झटका तब लगा जब मैदान में तीसरे दिन भी जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने नहीं आए. बुमराह को बैक स्पास्म (पीठ में ऐंठन) इंजरी होने की जानकारी सामने आई थी. इसके बावजूद वह तीसरे दिन मैदान में नहीं आ सके.  

जसप्रीत बुमराह को क्या हुआ ?

दरअसल, सिडनी के मैदान में तीसरे दिन टीम इंडिया के बाकी चार विकेट 16 रन के अंदर ही गिर गए. जिसके चलते भारत दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन ही बना सक और ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेज करने के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद भारत को गेंदबाजी में उनके कप्तान जसप्रीत बुमराह के सख्त जरूरत थी. लेकिन जब बुमराह मैदान में नहीं आए तो हंगामा मच गया. इससे माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट है और वह मैदान से बाहर ही रहने वाले हैं. हालांकि अभी तक बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक अपडेट नहीं दी है. 

बुमराह की इंजरी पर प्रसिद्ध कृष्णा ने क्या कहा था ?

 

वहीं इससे पहले जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनको बैक स्पास्म हुआ हहै और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर निगरानी रख रही है. इस तरह सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह के नहीं आने से टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है और सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा के लिए 162 रन के छोटे लक्ष्य को बचाना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली के फ्लॉप शो पर सुनील गावस्कर ने भी कर दिए हाथ खड़े, बोले- अब तो उनका भविष्य ये लोग तय करेंगे

रोहित शर्मा हुए सिडनी टेस्ट से बाहर तो नवजोत सिंह सिद्धू ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कहा- 'बीच रेस में घोड़े नहीं बदले जाते'