टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन मुकाबले में वापसी की. नीतीश कुमार रेड्डी के शतक और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के दम पर तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह प्रभावित रहा. बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म हुआ. नीतीश 105 रन पर नॉटआउट हैं, जबकि दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज हैं.
चौथे दिन के मौसम की बात करें तो रविवार को मेलबर्न मे बारिश की आशंका ना के बराबर है.एक्यूवेदर के अनुसारदिन में धूप खिली रहने की उम्मीद है और दिन में 5 फीसदी से कम बारिश की संभावना है. यानी खेल बिना किसी देरी के आगे बढ़ सकता है. भारत ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम करने और मैच में कुछ गति हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. भारत की पारी में केवल एक विकेट बचा है, इसलिए खेल में बने रहने के लिए हर रन अहम होगा.हालांकि ऑस्ट्रेलिया की नजर सुबह जल्दी टीम इंडिया की पारी को समेटने पर होगी.
आधे घंटे पहले शुरू होगा चौथे दिन का खेेल
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हुआ. तीसरे दिन ओवर्स के नुकसान की भरपाई के लिए चौथे दिन का खेल करीब आधा घंटे पहले सुबह 4:30 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे) शुरू होगा. खेल जल्दी शुरू होने से दोनों टीमों के पास ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का मौका होगा.
चौथे दिन तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. बारिश और तूफान का कोई पूर्वानुमान नहीं है. आसमान में 47 फीसदी बादल छाए रहेंगे, मगर फैंस को डरने की जरूरत नहीं है. रविवार को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक खेल की उम्मीद है.
इस मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी 116 रन पीछे हैं. ऐसे में नीतीश की कोशिश चौथे दिन इस अंतर को कम करने की होगी.तीसरे दिन नीतीश ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 171 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
ये भी पढ़ें
- हार्दिक पंड्या 14 महीने बाद यह फॉर्मेट खेलने उतरे, पहले ही मैच में हो गया बुरा हाल, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बिगाड़ी वापसी
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ अश्विन की तरह कौन-कौन ले सकता है संन्यास, 5 बड़े खिलाडियों के नाम आए सामने
- 'उन्हें पैसों की कमी से रोते देखा', नीतीश कुमार रेड्डी ने इस घटना के बाद क्रिकेट को अपनाया, पिता ने छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, रिश्तेदारों के सुने ताने