IND vs AUS : अपने घर में टेस्ट टीम इंडिया का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बार पूरी तरह से तैयार है. पिछली दो बार लगातार घर में भारत के सामने टेस्ट सीरीज में हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार पलटवार करना चाहेगी. जबकि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेगी. ऐसे में भारत का सामना करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक भारतीय बल्लेबाज के बाहर होने पर राहत भरी सांस ली है.
जोश हेजलवुड ने किसका लिया नाम
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया के लिए साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलने के बाद से चेतेश्वर पुजारा बाहर चल रहे हैं. पुजारा ने इस दौरान तमाम बेहतरीन पारियां खेली लेकिन टीम इंडिया के चयनकर्ता अब युवा खिलाड़ियों की तरफ बढ़ चुके हैं. इस तरह पुजारा के ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर होने पर जोश हेजलवुड को राहत मिली और उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं बहुत खुश हूं कि चेतेश्वर पुजारा इस बार टीम इंडिया में नहीं हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर बहुत अधिक समय बिताते हैं और मेरे साथ-साथ बाकी गेंदबाजों को भी थका दिया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट में अभी भी गहराई बहुत अच्छी है और युवा खिलाड़ियों में भी बहुत प्रतिभा है.
103 टेस्ट खेल चुके हैं पुजारा
टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा कभी नंबर तीन पर एक दीवार का काम करते थे. लेकिन जबसे चेतेश्वर पुजारा बाहर हुए हैं, तबसे उनकी जगह शुभमन गिल ही टेस्ट टीम इंडिया में नंबर तीन पर खेलते आ रहे हैं. 36 साल के हो चुके पुजारा भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बना चुके हैं और उनके नाम 19 टेस्ट शतक दर्ज हैं. लेकिन अब उनका टेस्ट क्रिकेट करियर समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है और उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें :-