IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी कुर्बानी दी. बतौर कप्तान टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने के साथ रोहित शर्मा ने करीब छह साल बाद ओपनिंग से हटने का फैसला किया और एडीलेड के मैदान में जब टॉस जीता तो फिर से इस चीज का जिक्र किया. जबकि एक दिन पहले ही रोहित शर्मा बता चुके थे कि वह केएल राहुल को ओपनिंग से नहीं हटाने वाले और मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे.
रोहित शर्मा ने किए तीन बड़े बदलाव
एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और टीम में तीन बड़े बदलाव को लेकर कहा,
मैं टीम में वापस आ गया हूं, शुभमन गिल की एंट्री हुई है. जबकि इस मैच में हमने अश्विन को भी शामिल किया है.
इन तीन खिलाड़ियों के वापस आने से पर्थ टेस्ट मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर को बाहर होना पड़ा. जिससे अब टीम इंडिया एडिलेड में भी जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी.
ओपनिंग को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा लेकिन यहीं नहीं रुके और उन्होंने अंत में फिर से अपने मिडिल ऑर्डर में खेलने को लेकर कहा,
मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने जा रहा हूं और ये मेरे लिए काफी अलग चीज है. लेकिन चैलेंज लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए.
जबकि एडिलेड टेस्ट मैच से एक दिन पहले रोहित शर्मा ने खुद के मिडिल ऑर्डर में खेलने की जानकारी देते हुए कहा था कि केएल राहुल अपनी जगह के हकदार हैं और उनकी जोड़ी ने पर्थ टेस्ट मैच जिताया. इसलिए हम उसी जोड़ी के साथ जाना चाहेंगे. निजी तौरपर मेरे लिए ये चीज आसान नहीं है लेकिन टीम के लिए ऐसा करना बहुत मायने रखता है.
टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अश्विन, सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लॉयन.
ये भी पढ़ें :-