IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...
मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : एडिलेड में हारी टीम इंडिया

IND vs AUS : भारत को 10 विकेट से मिली हार

IND vs AUS : फैंस की एंट्री रोहित ने अभ्यास में बंद करवाई

IND vs AUS :  एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में फैंस की एंट्री हुई तो हडकंप मच गया था. भारतीय टीम जब एडिलेड में प्रैक्टिस कर रही थी तो तमाम फैंस के पहुंचने से खिलाड़ियों को ना सिर्फ अभ्यास करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बल्कि उन्हें फैंस के कई कमेंट्स भी सुनने पड़े थे. इसके बाद रोहित शर्म ओर गौतम गंभीर वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने प्रक्टिस सेशन में फैंस की एंट्री बंद करवा दी थी. जिसके पीछे की वजह अब रोहित शर्मा ने बताई. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

एडिलेड टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा से जब प्रैक्टिस सेशन में फैंस की एंट्री बंद करवाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

आप सभी जानते हैं कि नेट्स सेशन काफी प्राइवेट होते हैं. ऐसा पहली बार था, जब मैंने नेट्स के दौरान इतने सारे लोग देखें थे. जब भी आप ट्रेनिंग करते हैं तो खिलाड़ियों से आपस में कई सारी ऐसी बातें होती हैं जो काफी प्राइवेट होती हैं. हम नहीं चाहते कि कोई हमारी निजी बातचीत को सुने. इसलिए ये काफी सिंपल चीज है क्योंकि वहां पर काफी प्लान भी बनते हैं. 


रोहित शर्मा ने आगे मजाकिया लहजे में कहा, 

इस बारे में बहुत बातचीत होती है कि नेट्स सेशन मैदान के काफी करीब होते हैं. इसलिए फैंस को देखना ही है तो टेस्ट क्रिकेट के पांचों दिन आकर वो हमें देख सकते हैं. 


14 दिसंबर से होगा तीसरा टेस्ट 


ता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने जब अभ्यास किया तो फैंस को भी एंट्री दी गई थी. जिसे हजारों फैंस भारत का नेट सेशन देखने पहुंच गए थे. जिससे कई फैंस ने खिलाड़ियों पर कमेंट भी किए. इन सबके बीच टीम इंडिया ने कदम उठाया और फैंस की एंट्री बंद करवा दी. भारत अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के मैदान में 14 दिसंबर से खेलने उतरेगा.

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Update : एडिलेड में हार से भारत ने गंवाई बादशाहत, टीम इंडिया को WTC फाइनल में जानें के लिए अब क्या करना होगा? जानें नए समीकरण

IND vs AUS : रोहित शर्मा का एडिलेड में 10 विकेट से हार के बाद छलका दर्द, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा -हम जीत के लायक नहीं और...