IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा - वो बहुत अनुभवी है और उसे...

IND vs AUS : एडिलेड टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा - वो बहुत अनुभवी है और उसे...
रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : 6 दिसंबर से होगा एडिलेड टेस्ट

IND vs AUS : पिंक बॉल से खेला जाएगा मुकाबला

IND vs AUS : रोहित शर्मा को रवि शास्त्री की सलाह

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान में छह दिसंबर से पिंक बॉल से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां जमकर अभ्यास में जुटे हुए हैं. वहीं टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग या मिडिल आर्डर में खेलने को लेकर चर्चा जारी है. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत को बड़ी सलाह दी है. 


रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को दी सलाह 


रोहित शर्मा की बैटिंग पोजीशन को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा, 

ये चीज भारत के लिए एक बड़ी बढ़त है क्योंकि उनकी क्वालिटी पर शक नहीं किया जा सकता है. वह भारत के अनुभवी बल्लेबाज हैं और मध्यक्रम में उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए काफी काम आ सकता है. 

रवि शास्त्री ने आगे रोहित शर्मा को लेकर कहा, 

उसे इतना अधिक अनुभव है कि वो जानता है कि किस पोजीशन में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे घातक साबित हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया उसे कहां नहीं देखना चाहेगा. ये वही स्थान होगा, जहां वह खुद को देखना चाहता है, वह इस ग्रुप का लीडर है और ऐसा करने का जोखिम उठा सकता है. 

राहुल ने ओपनिंग मे किया शानदार काम 


वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो पर्थ में होने वाले मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते बाहर रहे थे. जिसके चलते उनकी जगह केएल राहुल ने ओपनिंग में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे, जबकि यशस्वी जायसवाल के साह 201 रनों की साझेदारी निभाई थी. जिससे भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी और अब टीम इंडिया का मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही ओपनिंग में जाना चाहेगा.

ये भी पढ़ें:-