रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उनके संन्यास पर कहा - उनको टीम से बाहर करना...

रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उनके संन्यास पर कहा - उनको टीम से बाहर करना...
मैदान पर एंट्री करते रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : तीन दिसंबर से होगा सिडनी टेस्ट

IND vs AUS : रोहित शर्मा पर बड़ी अपडेट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्या कहा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के मैदान में तीन दिसंबर से खेला जाना है. इसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अभी तक ये सीरीज कुछ खास नहीं गई है. रोहित जहां बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे और कप्तानी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सके तो उनके सिडनी टेस्ट मैच में खेलने और संन्यास लेने की अटकलें काफी तेज हो चली हैं. जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया. 

रोहित पर क्या बोले माइकल क्लार्क ?


रोहित शर्मा पिछली 15 टेस्ट पारियों से अभी तक सिर्फ एक ही बार फिफ्टी प्लस का स्कोर जड़ चुके हैं जबकि कई बार तो वह सिंगिल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को लेकर माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन से बातचीत में कहा,  

क्रिकेट में अगर देखें तो कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. कुछ के लिए कप्तानी मददगार होती है, जबकि अन्य के लिए ऐसा नहीं होता है. मुझे निश्चित रूप से ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उनको बाहर नहीं किया जाएगा. रोहित शर्मा के पास इस बात अधिकार है और वह कप्तान हैं. जब आप कप्तान होते हैं तो थोड़ी छूट मिलती है. 


माइकल क्लार्क ने आगे कहा, 

रोहित की बात करें तो उनके आंकड़े अच्छी नहीं है लेकिन वे अपनी शर्तों पर आगे बढ़ने की अनुमति देंगे. मुझे नहीं पता कि ये उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा या नहीं. मैं नहीं जानता कि वो क्या सोच रहे हैं या टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से उनके पास क्या प्लान है. रोहित अभी-अभी दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. जबकि उनके वापस आने के बाद से टीम की स्थिति अस्थिर बनी हुई है. 


रोहित का खराब प्रदर्शन जारी 


वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है. टेस्ट क्रिकेट की पिछली 14 पारियों में रोहित शर्मा सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके हैं. जबकि अधिक से अधिक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा ने केएल राहुल को ओपनिंग देकर खुद को पहले मिडिल ऑर्डर में धकेला. लेकिन मेलबर्न के मैदान में ओपनिंग करने आए तो सिर्फ तीन रन ही बना सके. टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: भारतीय टीम का तो पता नहीं लेकिन जसप्रीत बुमराह ने सिडनी के मैदान पर किया कमाल तो टूट जाएगा 52 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को मिली बुरी खबर, खिलाड़ियों की खराब फॉर्म के बाद अब आ गई ये आफत