IND vs AUS : 'भारत के सामने बच्चों की तरह खेलो', बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने 19 साल के डेब्यू करने वाले बैटर से क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : 'भारत के सामने बच्चों की तरह खेलो', बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने 19 साल के डेब्यू करने वाले बैटर से क्यों कहा ऐसा ?
Pat Cummins of Australia speaks during a press conference following an Australia Men's Test Squad training session at Melbourne Cricket Ground on December 25, 2024 in Melbourne, Australia.

Highlights:

IND vs AUS : 26 दिसंबर से होगा मेलबर्न टेस्ट

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे सैम कोंस्टास

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी सलाह

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से 19 साल का एक धाकड़ ओपनर डेब्यू करता नजर आएगा. जिसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी और युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को स्पेशल मैसेज भी दिया. कमिंस ने भारत के सामने डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को मैसेज देते हुए कहा कि बच्चों की तरह खेलो. 


पैट कमिंस ने क्या कहा ?


भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पैट कमिंस ने सैम को संदेश देते हुए कहा, 

जब मेरा डेब्यू भी कम उम्र में जल्दी होने वाला था तो मैं हैरान था कि इतनी जल्दी मौका क्यों मिल गया. मुझे बस इतना याद है कि मैं काफी उत्साहित था और कुछ ऐसा ही हाल सैम के साथ भी होगा. वह बस मैदान में आना चाहते हैं. मैं उनको यही सलाह देना चाहूंगा आप उसी तरह खेलो जैसे कि आप बचपन में जब बच्चे थे तो अपने यार्ड में बल्लेबाजी करते थे. आपको बस मजे करना चाहिए, बाकी और कुछ नहीं सोचना चाहिए. 


सैम ने भारत के खिलाफ ठोका था शतक 

सैम की बात करें तो वह साल 2011 में 18 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले कप्तान पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाडी बन जाएंगे. सैम ने इससे पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए खेलते हुए भारत के सामने पिंक बल अभ्यास मैच में शतक ठोका था. जबकि इंडिया-ए के सामने भी ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली थी. यही कारण है कि तीन टेस्ट मैचों में फेल होने वाले नाथन मैक्स्वीने की जगह अब सैम को ओपनिंग में मौका दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy Schedule : चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 15 मैचों का पूरा शेड्यूल ये रहा, लेकिन इन 3 दिनों का गणित समझना सबसे ज्यादा जरूरी है

Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर