विराट कोहली एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे. पिंक बॉल से खेले जा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में वो महज सात रन ही बना पाए. 21वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उन्हें दूसरी स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली के रूप में भारत को 77 रन पर तीसरा झटका लगा. वो क्रीज पर शुभमन गिल का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाए, जो एक छोर को संभाले हुए थे.
कोहली के पवेलियन लौटने के वक्त गिल 50 गेंदों पर 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. कोहली के आउट होने से दो गेंद पहले गिल को उन पर चिल्लाना भी पड़ा था. बात 20वें ओवर की 5वीं गेंद की है. अटैक पर स्कॉट बोलैंड पर थे और उनके साथ स्ट्राइक पर कोहली थे. इस गेंद पर कोहली कोई रन नहीं जोड़ पाए. बोलैंड ने ऑफ स्टंप पर अच्छी लेंथ पर गेंद डाली. कोहली शॉर्ट कवर एरिया में गेंद को डिफेंड के लिए आगे आए. इसके बाद उन्होंने सिंगल की उम्मीद में गिल की तरफ देखा, मगर गिल ने उन्हें सिंगल के लिए मना कर दिया. वो उनकी तरफ तीखी आवाज में चिल्लाने लगे-
नहीं, नहीं, नहीं.
ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए कोहली
गिल के मना करने के बाद कोहली सिंगल के लिए आगे नहीं आए. हालांकि वो इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और इसके दो गेंद बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली के आउट होने के 5वीं गेंद के बाद गिल भी बोलैंड की गेंद पर पवेलियन लौट गए. बोलैंड ने 31 रन पर उन्हें बोल्ड कर दिया और इसी के साथ भारत ने 81 रन के स्कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहली गेंद पर बड़ा झटका लग गया. पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसवाल एडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक आउट हो गए. स्टार्क की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रन की पार्टनरशिप हुई. इस बीच केएल राहुल को दो बार जीवनदान मिला, मगर 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया. राहुल 64 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए. पहले सेशन में भारत ने 23 ओवर खेले, जिसमें चार विकेट पर 82 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-
India vs Australia : पैट कमिंस ने टॉस के बाद दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हमें इस मैदान पर...