IND vs AUS : स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को खदेड़ा, 474 रनों के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत को खदेड़ा, 474 रनों के विशाल स्कोर से कसा शिकंजा
स्टीव स्मिथ को शतक के बाद शाबाशी देते विराट कोहली

Story Highlights:

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न में स्थिति मजबूत

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 474 रन

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी और स्टीव स्मिथ के दमदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. स्टीव स्मिथ ने भारत के सामने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 140 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया और टीम इंडिया के लिए अब वापसी की जिम्मेदारी पूरी तरह से बल्लेबाजों पर आ गई है. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक चार विकेट जसप्रीत बुमराह और तीन विकेट रवीन्द्र जडेजा ने झटके. 

सैम कोंस्टस ने बुमराह की बिगाड़ी लेंथ  


मेलबर्न टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही 19 साल के डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. सैम ने 65 गेंदों में तेजी से 60 रन बटोरे और इस दौरान छह चौके जबकि दो छक्के जसप्रीत बुमराह के सामने लगाए. इस तरह बुमराह के सामने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सिक्स लगाने वाले सैम पहले बैटर बने.  सैम के बाद अन्य सलामी उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार पारी खेली. 

शून्य पर बोल्ड हुए ट्रेविस हेड 


उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में छह चौके से 57 रन बनाए. जबकि लाबुशेन ने 145 गेंदों में सात चौके से 72 रन की पारी खेली. हालांकि पिछले दो टेस्ट मैचों से लगातार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को इस बार बुमराह ने मजा चखाया और शून्य पर क्लीन बोल्ड करके भारत को राहत की सांस दिलाई. लेकिन हेड की कमी को स्मिथ ने पूरा कर दिया. 

 

IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी आर्म में काली पट्टी , बड़ी वजह आई सामने

Virat Kohli Ban : विराट कोहली पर बैन का खतरा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम के साथ तगड़े पंगे पर जानिए क्या कहता है ICC का नियम? मिल सकती है कड़ी सजा