IND vs AUS, 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ के मैदान में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें मैदान में आ चुकी हैं. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. भारत की तरफ से नितीश रेड्डी और हर्षित राणा डेब्यू करते नजर आएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैक्स्वीने डेब्यू कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 107 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 32 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि 45 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत का स्वाद चखा है. इसके अलावा 29 मुकाबले बेनतीजा और एक मैच टाई रहा था. इस तरह आकड़ों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन पिछली दोनों बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में धूल चटाई थी.
टीम इंडिया की Playing XI : - केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें :-