IND vs AUS : टीम इंडिया ने जीत के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, पिंक बॉल मैच में जारी रखी बैटिंग, 241 रन के लक्ष्य में बनाए 257 रन, जानिए ऑस्ट्रेलिया में ये क्या हुआ?

IND vs AUS : टीम इंडिया ने जीत के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, पिंक बॉल मैच में जारी रखी बैटिंग, 241 रन के लक्ष्य में बनाए 257 रन, जानिए ऑस्ट्रेलिया में ये क्या हुआ?
पिंक बॉल मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को हराया

IND vs AUS : जीत के बाद भी खेलती रही टीम इंडिया

IND vs AUS : 46 ओवर में बनाए 257 रन

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच बारिश के चलते एक दिन ही हो सका और इसे 46-46 ओवर प्रति साइड कर दिया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए सैम कोनस्टास के शतक से 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 241 रन 42.5 ओवर में बना लिए थे. जिससे टीम इंडिया के हाथ जीत लग चुकी थी. लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान नहीं छोड़ा और 257 रन बनाए. पिंक बॉल के प्रैक्टिस मैच में ऐसा क्या हुआ, इसका कारण भी सामने आ गया है. 

भारत ने 42.5 ओवर में जीता मैच 


दरअसल, पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच का पहला दिन धुलने के बाद इसे दूसरे दिन 46-46 ओवर का कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन 43.2 ओवर में ही 240 पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने यशस्वी जायसवाल (45) और शुभमन गिल (50) की फिफ्टी से 42.5 ओवर में ही 241 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ी मैदान से बाहर नहीं गए तो सभी क हैरानी हो गई. 

जीत के बाद भी खेलती रही टीम इंडिया 


क्रिकेट के मैदान में शायद ऐसा पहली बार देखने को मिला जब कोई टीम जीत के बाद भी खेलती थी. भारत ने जीत के बाद भी बाकी ओवर्स खेलना जारी रखा और पूरे 46 ओवर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जीत के बाद सरफराज खान एक रन के स्कोर पर आउट होकर चलते बने. जबकि वाशिंगटन सुंदर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे भारत ने 46 ओवर के पूरे खेल में 5 विकेट पर 257 रन बनाए. लेकिन भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया था. जिसके चलते टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 46 रन से हराया. 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बड़ी खबर

बड़ी खबर: जय शाह बने ICC के सबसे युवा अध्‍यक्ष, चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच बॉस की कुर्सी संभाली