भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हैडिन को लगता है कि मेजबान तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाएंगे. भारतीय टीम अभी घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने के बाद इस दौरे पर गई है. कीवी टीम के सामने भारतीय बैटिंग बुरी तरह से नाकाम रही थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर का मानना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर दिक्कतें होने वाली हैं.
हैडिन ने LiSTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर आगामी सीरीज को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाज हमारे तेज गेंदबाजों के सामने खड़े रह पाएंगे. मुझे पता है कि (यशस्वी) जायसवाल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं इसलिए मुझे लगता नहीं कि वह उछाल झेल पाएंगे. पर्थ में ओपनिंग करना मुश्किल काम होता है.'
भारतीय मिडिल ऑर्डर की होगी परीक्षा
भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर करने के बाद शुभमन गिल, सरफराज खान जैसे युवा अभी कदम जमा ही रहे हैं. भारत ने पिछले दो दौरों पर जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती तब पुजारा और रहाणे दोनों का अहम योगदान रहा था. इस लिहाज से अबकी बार भारतीय मिडिल ऑर्डर की परीक्षा होनी है. इसमें गिल, सरफराज के साथ ही विराट कोहली, ऋषभ पंत भी शामिल हैं. पंत को छोड़ दिया जाए तो कोहली अभी रनों के लिए जूझ रहे हैं.
फिंच बोले- दोनों टीमों के पास जबरदस्त बॉलर
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को लगता है कि दोनों टीमों के पास कमाल की बॉलिंग है. इससे सीरीज में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर ढह जाएंगे. उन्होंने कहा, 'सीरीज में किसी न किसी समय पर टॉप ऑर्डर ढह जाएगा. दोनों के तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छे हैं जो टॉप ऑर्डर को गिरा देंगे. मुझे लगता है कि एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत की भूमिका जरूरी होगी. दोनों विकेटकीपर काफी अहम रहने वाले हैं. खेल काफी तेजी से एक दिशा में मुड़ सकता है. और यह काफी अहम रहेगा.'
- 'ये ऑस्ट्रेलिया है', पर्थ से आई टीम इंडिया को 'धमकी', बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़ी अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल ने भरी हुंकार, मैदान के पार मारी गेंद, बाल-बाल बचे लोग और स्कूली बच्चे