IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह पर फॉक्स स्पोर्ट्स कमेंटेटर की नस्लीय टिप्पणी, तारीफ करते-करते कर दिया ब्लंडर, जानिए क्या कहा

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह पर फॉक्स स्पोर्ट्स कमेंटेटर की नस्लीय टिप्पणी, तारीफ करते-करते कर दिया ब्लंडर, जानिए क्या कहा
Jasprit Bumrah in frame

Highlights:

इशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया.

जसप्रीत बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट में पांच विकेट ले चुके हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में मंकीगेट विवाद हो चुका है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन कमेंट्री पैनल से हुए एक बयान के चलते विवाद हो सकता है. फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इशा गुहा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया. प्राइमेट का मतलब नरवानर होता है. स्तनधारी प्राणियों के विकास के क्रम में एक दौर प्राइमेट्स का रहा. ऑस्ट्रेलिया के 7 News ने रिपोर्ट दी कि यह घटना गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में हुई. तब इशा और ब्रेट ली साथ में कमेंट्री कर रहे थे. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली मैच में बुमराह की बॉलिंग के असर की बात कर रहे थे. 7 News ने कहा कि ली के बयान के जवाब में इशा गुहा ने कहा, 'वह MVP है. मोस्ट वेल्यूएबल प्राइमेट जसप्रीत बुमराह. वह ऐसा खिलाड़ी है जो भारत की ओर से सबसे ज्यादा काम करता है और इस टेस्ट मैच को लेकर क्यों सारा फोकस उन पर था.' 

बुमराह ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 72 रन देकर यह विकेट हासिल किए. बुमराह ने स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मार्श और नाथन मैकस्वीनी के विकेट लिए. वे इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो चुका है मंकीगेट

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले भी बंदर शब्द को लेकर बवाल हो चुका है. 2008 में सिडनी टेस्ट मंकीगेट के चलते याद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी कहकर पुकारा. इसके बाद शुरुआत में हरभजन को तीन मैच के लिए सस्पेंड किया गया था. लेकिन भारत की तरफ से मजबूत विरोध जताए जाने के बाद इस सजा को कम कर दिया गया था.

कौन हैं इशा गुहा

 

इशा गुहा इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेली हैं. वह भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता 1970 में कलकता से ब्रिटेन चले गए थे. इशा ने आठ टेस्ट, 83 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड की ओर से खेले. अब वह कमेंट्री करती हैं.