IND vs AUS : ट्रेविस हेड ने ठोकी सेंचुरी तो शाबाशी देने पहुंचे विराट कोहली, गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया की 'जंग' के बीच इस Video ने जीता दिल!

IND vs AUS : ट्रेविस हेड ने ठोकी सेंचुरी तो शाबाशी देने पहुंचे विराट कोहली, गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया की 'जंग' के बीच इस Video ने जीता दिल!
ट्रेविस हेड और विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी गाबा टेस्ट

IND vs AUS : विराट कोहली ने ट्रेविस हेड को दी शाबाशी

IND vs AUS : मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS : गाबा के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक ठोके. जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत पकड़ बना ली है. इस बीच एडिलेड के बाद गाबा के अमिदान में जैसे ही ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक ठोका तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनको शाबाशी देते नजर आए. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


विराट कोहली ने ट्रेविस हेड को दी शाबाशी 


दरअसल, गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के 75 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने क्रीज पर पैर जमाया. ट्रेविस हेड ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 115 गेंदों में जैसे ही सीरीज के लगातार दूसरे मैच में दूसरा टेस्ट शतक ठोका , उसके बाद उनका जश्न देखने लायक था. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान में ट्रेविस हेड को शाबाशी देते नजर आए. कोहली द्वारा हेड को शाबाशी दिए जाने वाले वीडियो ने सभी फैंस का दिल जीता. 

 


ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ की मजबूत 


वहीं मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 18 चौके से 152 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौके से 101 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 340 रन बना लिए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में विशाल स्कोर बनाकर भारत के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी. जबकि भारत के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांच विकेट हॉल ले चुके थे. 

ये भी पढ़ें :- 

Steve Smith Century : 536 दिन बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में गरजा बल्ला,गाबा में शतक ठोक रिकी पोंटिंग को पछाड़ा, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बैटर