Virat Kohli : मेलबर्न में विराट कोहली आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़े तो नाथन लॉयन ने लिए मजे, कहा - मूर्खतापूर्ण चीजों से कोच...

Virat Kohli : मेलबर्न में विराट कोहली आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़े तो नाथन लॉयन ने लिए मजे, कहा - मूर्खतापूर्ण चीजों से कोच...
विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli : विराट कोहली को मिली सजा

Virat Kohli : विराट कोहली फैन से भिड़े

Virat Kohli : विराट कोहली के मजे नाथन लॉयन ने लिए

Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पहले दिन सैम कोंस्टस से झगड़े के चलते विराट कोहली को जहां सजा मिली. वहीं इसके बाद दूसरे दिन जब विराट कोहली बैटिंग करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनको बू किया. जबकि कोहली आउट होकर जब ड्रेसिंग रूम के लिए टनल से गुजर रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलयाई फैंस ने उनको कुछ कहा तो तकरार हो गई. इस पर अब नाथन लॉयन ने मजे लेते हुए बड़ा बयान दिया. 


विराट कोहली के साथ आउट होने के बाद क्या हुआ ?


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया के 51 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल चायकाल के बाद आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने आए तो काफी सेट नजर आ रहे थे. लेकिन पारी के 41वें ओवर में क्रीज पर असमंजस होने के चलते 82 रन पर खेलने वाले यशस्वी रन आउट होकर चलते बने. जबकि कोहली भी फिर 43वें ओवर में स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए. 36 रन बनाने के बाद कोहली जब ड्रेसिंग रूम जाने वाली टनल के पास पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनको चिढ़ाया, इस पर कोहली वापस आकर फैन को घूरने लगते हैं. जिस पर पास में खड़े सिक्योरिटी गार्ड कोहली को लेकर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगते हैं. 


नाथन लॉयन ने क्या कहा ?


विराट कोहली के सामने यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने और फिर फैंस से पंगा होने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा, 

ईमानदारी से कहूं तो ये शायद मेरे जीवन में अब तक का सबसे बेहतरीन BBQ में से एक था. ये अचानक हुआ. वे इसे बहुत आसानी से कर रहे थे... दबाव अजीब चीजें करता है. मूर्खतापूर्ण रन-आउट कोच के लिए जानलेवा होते हैं, है न? ये बहुत स्पेशल था.

भारत के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो दूसरे दिन यशस्वी और कोहली जब तक खेल रहे थे, तब तक भारत कंट्रोल में नजर आ रहा था. लेकिन जैसे ही जायसवाल रन आउट होकर पवेलियन गए. उसके बाद भारत की स्थिति बिगड़ी और टीम इंडिया के अंत तक 164 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. ऋषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर बने हुए थे. अब टीम इंडिया को वापसी करनी है तो बल्ले से दमखम दिखाना होगा.  

ये भी पढ़ें :-