IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक से आगाज किया था. लेकिन इसके बाद कोहली का बल्ला फिर से खामोश गो गया और एक शतकीय पारी के अलावा बाकी चार पारियों में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 11 रन ही है. इस तरह कोहली को जब जोश हेजलवुड ने आउट साइड ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर फंसाया तो फैंस का गुस्सा किंग कोहली पर जमकर बरसा. कई यूजर ने तो कोहली को धोनी से सीखकर संन्यास लेने की सलाह दी जबकि कुछ ने तो वापस लंदन लौट जाने की मांग रख दी.
स्टार्क ने दिए शुरुआती झटके
दरअसल, गाबा के मैदान में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमटी. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल (4) और शुभमन गिल (1) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. जिससे भारत के छह रन के स्कोर पर ही दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने भी भारत को संकट की घड़ी में छोड़ दिया.
कोहली कैसे बने हेजलवुड का शिकार ?
पारी के आठवें ओवर में विराट कोहली के सामने जोश हेजलवुड थे. हेजलवुड ने कोहली के सामने आते ही दूसरी गेंद आउट साइड ऑफ स्टंप पर फेंकी. कोहली इस पर शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं सके और एज लगने से पवेलियन चलते बने. इस तरह हेजलवुड ने कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 11 बार आउट किया और टिम साउदी की बराबरी कर ली. साउदी और हेजलवुड अब कोहली को 11-11 बार आउट कर चुके हैं.
कोहली पर फूटा फैंस का गुस्सा
विराट कोहली खराब शॉट और अपनी सालों पुरानी कमजोरी (आउट साइड ऑफ स्टंप) के आगे सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने तो सोशल मीडिया में फैंस का गुस्सा फूटा.
एकक यूजर ने लिखा कि धोनी से सीखकर अब विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. जबकि अन्य यूजर ने विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी संन्यास लेने की सलाह दे डाली. जबक एक फैन ने लिखा कि सामना पैक करके लंदन लौट जाओ.