Harshit Rana :गौतम गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज का पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू, जानें कौन है KKR का ये चैंपियन गेंदबाज और कैसे मिली टीम इंडिया में जगह ?

Harshit Rana :गौतम गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज का पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू, जानें कौन है KKR का ये चैंपियन गेंदबाज और कैसे मिली टीम इंडिया में जगह ?
Gautam Gambhir, Harshit Rana

Highlights:

IND vs AUS : पर्थ टेस्ट मैच का हुआ आगाज

IND vs AUS : हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने फेवरेट खिलाड़ी को दी जगह

Harshit Rana, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही अपनी प्लेइंग इलेवन में बुमराह ने कई बड़े बदलाव किए . इसके अंतर्गत आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में दमदार तेज गेंदबाजी करने वाले उनके फेवरेट बॉलर हर्षित राणा डेब्यू करते नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं हर्षित राणा और कैसे उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया तक का सफर तय किया. 

हर्षित राणा कैसे बने टीम इंडिया का हिस्सा ?


हर्षित राणा की बात करें तो 22 साल का ये धाकड़ तेज गेंदबाज टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के घरेलू शहर दिल्ली का रहने वाला है. हर्षित राणा ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया. इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे. गंभीर की निगरानी में हर्षित राणा ने केकेआर के लिए पूरे आईपीएल 2024 सीजन में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिससे केकेआर की टीम चैंपियन बनी और यहीं से हर्षित ने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया. 

 

गंभीर के आते ही हर्षित को मिली जगह 


केकेआर के लिए आईपीएल खिताब जीतने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने. गंभीर के हेड कोच बनते ही सबसे पहले श्रीलंकाई दौरे पर वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा का चयन हुआ. इसके बाद से हर्षित राणा भारत की टी20 और वनडे टीम का हिसा रहे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन गंभीर ने फिर उनको ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम इंडिया में भी शामिल किया. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से हर्षित राणा लगातार टीम इंडिया के सेट अप में बने रहे और उनको पर्थ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौक़ा मिला. 

हर्षित राणा का प्रदर्शन 


दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 सीजन में 13 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए. जबकि दिल्ली के अभी तक वह 10 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. राणा के नाम 10 मैचों में 43 विकेट दर्ज हैं. जबकि इसके अलावा 14 लिस्ट-ए यानि 50-50 ओवरों के मैच में उनके नाम 43 विकेट दर्ज हैं. हर्षित राणा अब ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर कहर बरसाकर अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

6,6,6,6,6...फिल सॉल्ट ने ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल चुके गेंदबाज का बनाया मजाक, एक ओवर में ठोक डाले 34 रन, VIDEO

'विराट अब बूढ़ा हो गया है', सौरव गांगुली ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सुनाई राहुल द्रविड़ की कहानी