IND vs AUS : 'तुम धीमी गेंदबाजी कर रहे हो', यशस्वी जायसवाल के कमेंट पर मिचेल स्टार्क का आया रिएक्शन, कहा - मैं उसे सस्ते में आउट...

IND vs AUS : 'तुम धीमी गेंदबाजी कर रहे हो', यशस्वी जायसवाल के कमेंट पर मिचेल स्टार्क का आया रिएक्शन,  कहा - मैं उसे सस्ते में आउट...
पर्थ मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क

Highlights:

IND vs AUS : पिंक बॉल टेस्ट में होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की जंग

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल पर होगी नजरें

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क ने यशस्वी पर कही बड़ी बात

IND vs AUS : पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. इस मैच के दौरान भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली. जबकि अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को वह स्लेज करते हुए भी नजर आए थे. जायसवाल ने स्टार्क को कहा था कि तुम बहुत धीमी गेंदबाजी कर रहे हो. उनकी ये आवाज स्टंप माइक पर कैद हुई थी. जिसका जवाब अब मिचेल स्टार्क ने दिया है. 

मिचेल स्टार्क ने यशस्वी पर क्या कहा ?

यशस्वी जायसवाल और उनके कमेंट को लेकर स्टार्क ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, 

'धीमी गेंदबाजी कर रहे हो', मैंने उसे ऐसा कहते हुए नहीं सूना. मैं आज कल लोगों को कुछ नहीं कहता हूं. उसने फ्लिक शॉट खेला और फिर मैंने वही गेंद फेंकी और उसने उसे डिफेंड किया. मैंने उससे कहा कि फ्लिक शॉट कहां हैं तो वह हसंने लगा और हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया. 


स्टार्क ने आगे कहा, 

वह भारत के काफी लंबे समय तक  क्रिकेट खेलने वाले हैं और बहुत अधिक सफल होंगे. उसने दूसरी पारी में पर्थ में बहुत ही अच्छा खेला. हमने उसे पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया था. लेकिन दूसरी पारी में उसने अच्छा सामंजस्य दिखाया.वह दुनिया भर के निडर क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक है.


पिंक बॉल टेस्ट में वापसी करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया 


बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में यशस्वी जायसवाल शून्य पर चलते बने थे. इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली. जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 500 से अधिक रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और उसे 295 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक बॉल टेस्ट मैच में वापसी करके सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, 2nd Test : भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI आई सामने, इस खूंखार गेंदबाज को मिली जगह

IND vs AUS : एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट की बवाली पिच को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बल्लेबाजों का क्या हाल होगा?