IND vs AUS: बुमराह नहीं इस भारतीय पेसर के मुरीद हुए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल, बोले- वह लेजेंड, वह बड़े दिलवाला और ऑस्ट्रेलिया में...

IND vs AUS: बुमराह नहीं इस भारतीय पेसर के मुरीद हुए बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल, बोले- वह लेजेंड, वह बड़े दिलवाला और ऑस्ट्रेलिया में...
मॉर्ने मॉर्केल ने मोहम्मद सिराज को सराहा.

Highlights:

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट से पहले वाका में पांच दिन तक प्रैक्टिस की.

मॉर्ने मॉर्केल का कहना है मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इस दौरे पर देखने लायक होगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कामयाबी तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर बहुत हद तक निर्भर करेगी. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में पांच तेज गेंदबाजों को भारतीय स्क्वॉड में रखा गया है. मोहम्मद शमी अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं और वे कब तक टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे यह तय नहीं है. पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने कहा कि इस दौरे पर मोहम्मद सिराज भारतीय बॉलिंग के लीडर्स में से एक होंगे. उन्होंने इस खिलाड़ी को लेजेंड और बड़े दिलवाला बताया. सिराज दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गए हैं. उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट डेब्यू किया था. 

बीसीसीआई की ओर से जारी वीडियो में मॉर्केल ने भारतीय टीम की तैयारियों की जानकारी दी और फिर सिराज को सराहा. उन्होंने कहा, 'यह शख्स लेजेंड है. वह बड़े दिलवाला है और आक्रामक माइंडसेट रखता है. बॉलिंग अटैक का एक लीडर है और मैं इस दौरे पर इसके खेल को देखने को लेकर उत्साहित हूं. पिछले दौरे पर यह शख्स मुश्किल हालातों में हमारी परेशानियों का हल था और इस अहम दौरे पर हम सीनियर के तौर पर उसके खेल को देखने को लेकर बेताब हैं.'

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही किया था टेस्ट डेब्यू

 

सिराज ने 2020 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट से डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट अभी तक खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 29,53 और स्ट्राइक रेट 62 की रही है. 73 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन यहां पर रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जब वे गए थे तब कोविड-19 का दौर था. इस वजह से पिता की मौत के बाद भी सिराज भारत नहीं आ सके थे. उन्होंने सबसे बड़े दुख को झेलते हुए भी भारत की जीत में अहम रोल निभाया. टेस्ट सीरीज के अंत तक वे भारतीय बॉलिंग के लीडर थे क्योंकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव सब चोटिल हो चुके थे.