भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. पर्थ में पहला टेस्ट शुरू हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भारतीय खिलाड़ियों के चर्चे रहे. विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को लेकर बड़ी-बड़ी तस्वीरों के साथ आर्टिकल छापे गए. हिंदी और पंजाबी में हेडलाइंस दी गईं. लेकिन क्या वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय खिलाड़ियों पर इस तरह न्योछावर है. क्योंकि सबको पता है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मेहमान टीमों पर तीखा रवैया अपनाता रहा है. ऐसा भारत के साथ भी हुआ है लेकिन अब यह बर्ताव बदल गया. इसकी बड़ी वजह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उसकी कमाई से जुड़ी है. भारतीय टीम के साथ सीरीज खेलने से किसी भी बोर्ड को जमकर कमाई होती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इससे अछूता नहीं है.
भारतीय टीम आखिरी बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई थी. तब यह खबर आई थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसे कामकाज के लिए कॉमनवेल्थ बैंक से 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर का लोन लेना पड़ा था. लेकिन भारतीय टीम के दौरे ने कहानी बदल दी थी. उन्हें काफी कमाई हुई थी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोविड-19 की महामारी के झटके से निकलने में सफल रही थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2024 में जानकारी दी थी कि वे 21.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर के घाटे में हैं. लेकिन भारत के साथ वर्तमान सीरीज से उन्हें इतनी कमाई होगी कि अगले दो साल तक वे आराम से क्रिकेट खेल पाएंगे.
भारतीय दर्शकों को खींचने के लिए क्या कर रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ पांच टेस्ट की सीरीज के दौरान दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी योजना बनाई है. इसके तहत पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान फैन पार्क बनाए जाएंगे. ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन इस बार इनका स्तर बहुत बड़ा कर दिया गया है. इस दौरान बॉलीवुड गानों, डांस और भारतीय खाने का बंदोबस्त रहेगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ बॉलीवुड सितारों को भी बुलाया जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ब्रॉडकास्ट कर रहे चैनल 7 ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदी कमेंट्री भी शुरू की है. वह स्टार इंडिया की हिंदी फीड को जारी करेगी. ये कदम ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्रिकेट से जोड़ने के लिए उठाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में एशियाई मूल के काफी लोग रहते हैं. इनमें भारत और पाकिस्तान से गए लोगों की बड़ी संख्या है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन लोगों को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खिंचना चाहती है.