India WTC Final: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी, जानिए कैसे

India WTC Final: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी, जानिए कैसे
रोहित शर्मा पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी दबाव रहेगा.

Highlights:

भारतीय टीम अभी WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

ऑस्ट्रेलियााई टीम पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे है.

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की तगड़ी दावेदार थी. लेकिन 3-0 की हैरान कर देने वाली हार ने उसके पूरे समीकरण गड़बड़ कर दिए. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर फाइनल नहीं खेल पाने का खतरा मंडरा रहा है. उसे अगर लगातार तीसरी बार फाइनल खेलना है तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करनी होगी. लेकिन यह बहुत मुश्किल काम होने वाला है. ऐसे में इस बात की सबसे ज्यादा संभावना है कि भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से चूक जाए. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है उसके समीकरण ऑस्ट्रेलिया में हारने के बाद भी जिंदा रहेंगे.

भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार जीत और एक ड्रॉ हासिल कर लेती है तब उसके कुल पर्सेंटेज पॉइंट 65.79 प्रतिशत होंगे. भारत का तब फाइनल में पहुंचना लगभग तय होगा. क्योंकि इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड अगर घर में इंग्लैंड को 3-0 से पीट देता है तो उसके 64.29 परसेंट पॉइंट होंगे. इसी तरह से साउथ अफ्रीका घर पर पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को 2-0 के अंतर से मात देता है तब वह 69.44 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर होगा. इस हालात में भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल खेलेंगे. 

भारत ऑस्ट्रेलिया को हराए बिना भी खेलेगा WTC Final!

 

अगर हालात उलटे हुए तब भी भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में दाखिल हो सकता है. मान लीजिए ऐसा होता है-

 

  • - भारत को ऑस्ट्रेलिया 3-2 से हरा दे.
  • - न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे.
  • - साउथ अफ्रीका की श्रीलंका व पाकिस्तान दोनों से सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे.
  • - ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 0-0 से ड्रॉ खेलना पड़े.


अगर ऐसा होता है तब ऑस्ट्रेलिया के 58.77%, भारत के 53.51% अंक होंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के 52.78%, न्यूजीलैंड के 52.38% और श्रीलंका के 51.28% अंक रहेंगे. इसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और भारत फाइनल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार जीत की जरूरत नहीं होगी. लेकिन उसका आगे जाना पूरी तरह से बाकी टीमों के नतीजे अपने हिसाब से आने पर टिका होगा.