ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बैटर सैम कोंस्टस ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. चौथे टेस्ट के पहले दिन ये बल्लेबाज जब क्रीज पर आया तब किसी को भी यकीन नहीं था कि कोंस्टस इतनी धांसू बल्लेबाजी करेंगे. इस बल्लेबाज ने 65 गेंदों पर 60 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 2 चौके लगाए. कोंस्टस ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी. इस बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर भी खूब अटैक किया. लेकिन क्या ये सबकुछ इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने कोंस्टस को हल्के में लिया. हालांकि क्या केएल राहुल भी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
जस्टिन लैंगर का बड़ा खुलासा
इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है. लैंगर ने कोंस्टस की तारीफ की और कहा कि उन्हें बुमराह को अटैक करने का लाइसेंस मिला था. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. टी20 क्रिकेट में भी बुमराह की इकॉनमी दूसरे गेंदबाजों से काफी ज्यादा बेहतर है. ऐसे में बुमराह को मारना इतना आसान नहीं. लेकिन ये लड़का कमाल है. इसने मैच में बिना डरे खेला और पिच पर उतरते ही एक्शन में आ गया. महान खिलाड़ी यही करते हैं. कोई भी अच्छा मैच खेल सकता है. लेकिन इसे एक्शन में बेहद कम लोग लेकर आ पाते हैं. ऐसे में उन्हें देखकर मजा आ गया.
राहुल को लेकर क्या बोले लैंगर
लैंगर ने आगे कहा कि कोंस्टस ने फिलहाल सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. मैच से पहले मेरी केएल राहुल से बात हुई थी. और मैंने कहा था कि क्या तुमने सैम कोंस्टस को देखा है? इसके बाद राहुल ने कहा कि हां हमने प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ उन्हें खेलते हुए देखा था. वो अलग अलग तरह के शॉट्स खेल रहे थे. लेकिन आज वो ऐसा नहीं करेगा. लैंगर ने कहा कि हां मुझे भी उम्मीद है कि वो ऐसा नहीं करेगा. बता दें कि कोंस्टस जैसे ही मैदान पर उतरे उन्होंने इन दोनों को झूठा साबित कर दिया और अटैक करने लगे.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा कुल 311 रन ठोक दिए हैं. इसमें कोंस्टस ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 68 रन ठोके. फिलहाल क्रीज पर स्मिथ और पैट कमिंस बैटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: