रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में बिजी है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस मुकाबले में एक समय टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, मगर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेडन सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करा दी. अब मेलबर्न में रोहित की सेना जीत के लिए लड़ रही है. हर भारतीय फैन की नजर मेलबर्न टेस्ट पर टिकी हुई है.
नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली की चर्चा हो रही है. मेलबर्न टेस्ट के रोमांच के बीच भारतीय ओपनर ने तिहरा शतक ठोककर हाहाकार मचा दिया. मेलबर्न टेस्ट के बीच भारतीय ओपनर की चर्चा होने लगी है. भारतीय खिलाड़ी ने 277 गेंदों में नॉटआउट 304 रन की पारी खेली. भारतीय बल्लेबाज ने 217 रन तो सिर्फ 51 बाउंड्री से ही जोड़ लिए. चौके-छक्कों के धूम धड़ाके वाली इस पारी में 44 चौके उड़े और सात छक्के लगे.
534 रन पर पारी का ऐलान
भारत के युवा बल्लेबाज प्रीतम राज ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाकर मेलबर्न टेस्ट की गहमागहमी के बीच चर्चा बटोरी. बिहार के कप्तान प्रीतम ने भुवनेश्वर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाया. उन्होंने 109.75 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 304 रन बनाए. प्रीतम की तूफानी पारी की बदौलत बिहार ने सात विकेट पर 534 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इससे पहले बिहार ने अरुणाचल की पहली पारी को 84 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
प्रीतम राज का कमाल
बिहार की बैटिंग की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी प्रीतम और यश के बीच 125 रन की पार्टनरशिप हुई. यश 56 रन पर आउट हुए. इसके बाद प्रीतम ने अनमोल कुमार के साथ पार्टनरशिप की, मगर प्रीतम को मजबूत साथ नहीं मिला. अनमोल 28 रन और पीयूष कुमार सात पर आउट हो गए. 193 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद प्रीमत और विकेट आनंद के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई और दोनों के बीच दोहरी पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर स्कोर को 400 रन के पार पहुंचाया.विवेक 66 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर पर प्रीमत जमे रहे. दूसरे छोर पर उन्होंने सार्थक झा और अनिमेष राज के साथ मिलकर बिहार के स्कोर को 95 ओवर में 534 रन पहुंचाकर पारी का ऐलान कर दिया. बिहार की टीम इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में है.
ये भी पढ़ें:
वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर