भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष कर रही है. चार टेस्ट मैचों के बाद वह 1-2 से पीछे चल रही है. इस नतीजे के बाद भारतीय टीम में फूट और बिखराव की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट में अब बताया गया है कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को जीतने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर जश्न नहीं मनाया था. सब खिलाड़ी अलग-अलग थे और सबके अपने-अपने प्लान थे. सपोर्ट स्टाफ के एक सीनियर सदस्य ने अपना क्रेडिट कार्ड देते हुए खिलाड़ियों को जश्न मनाने का ऑफर दिया था लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रन से अपने नाम किया था.
दी ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम की पर्थ टेस्ट में जीत एक यादगार पल था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पीढ़ियों में होने वाली एक घटना. लेकिन फिर भी टीम के तौर पर उन्होंने इसकी खुशी नहीं मनाई. वे न तो ड्रेसिंग रूम में ड्रिंक के लिए रुके और न ही साथ में बाहर खाने के लिए गए. इससे उलट वे अलग-अलग ग्रुप्स में बंट गए और अपने-अपने रास्ते निकल लिए. सात-आठ सदस्यों का एक ग्रुप जिसमें दो असिस्टेंट कोच भी थे, वे नोबू नाम के जैपनीज रेस्तरां में खाने के लिए गए थे. हेड कोच गौतम गंभीर ने परिवार के साथ भारतीय खाना खाया. बाकी युवा खिलाड़ी हे स्ट्रीट में रात के समय घूमते हुए दिखाई दिए.
रिपोर्ट में आगे लिखा है, भारत की जीत के बाद सपोर्ट स्टाफ के एक सीनियर मेंबर ने अपना क्रेडिट कार्ड ऑफर किया था ताकि खिलाड़ी एक साथ मिलकर जश्न मना सके. लेकिन किसी खिलाड़ी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई. सबके अपने प्लान थे और वे उन्हीं के हिसाब से आगे गए.
पर्थ टेस्ट के बाद बिगड़ी टीम इंडिया की कहानी
भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था. ब्रिस्बेन टेस्ट उसने बचा लिया था लेकिन मेलबर्न में फिर से शिकस्त मिली. इस टेस्ट में टीम इंडिया ने कई मौकों पर दबाव बनाया था और शिकंजा कस लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया बच निकलने में कामयाब रहा. नतीजा रहा कि भारत को 184 रन से हार मिली. इससे लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सपनी बिखर गया.
ये भी पढ़ें
Watch: Bumrah vs Konstas: जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टस ने लिया पंगा, फिर क्या...