रोहित शर्मा के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की टेस्ट से विदाई की तैयारी, सेलेक्टर्स सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे फैसला, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

रोहित शर्मा के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की टेस्ट से विदाई की तैयारी, सेलेक्टर्स सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे फैसला, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में केवल 31 रन बना सके थे.

रोहित के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली के टेस्ट करियर का फैसला ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हो सकता है.

रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट का हिस्सा नहीं है. बताया जाता है कि उन्होंने इस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला लिया. लेकिन समझा जाता है कि टेस्ट में उनके खेलने के दिन पूरे हो चुके हैं. रोहित शर्मा अब आगे भारतीय टेस्ट टीम में शायद ही दिखेंगे. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अगला टेस्ट जून में खेलना है जो इंग्लैंड में होगा. अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचती है तब भी रोहित बाहर ही रहेंगे. इस बीच भारतीय टेस्ट टीम से अब किस दिग्गज की विदाई होगी इस पर भी बातचीत शुरू हो चुकी है.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली अगले खिलाड़ी होंगे जिनके टेस्ट करियर का फैसला किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद सेलेक्टर्स उनके साथ बैठेंगे और आगे के रास्ते पर बात करेंगे. भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में बदलाव के दौर में जा चुकी है. आर अश्विन ने मेलबर्न टेस्ट से ठीक पहले संन्यास ले लिया था. रोहित बाहर हो चुके हैं. ऐसे में दो दिग्गजों की विदाई हो चुकी है. अब सीनियर खिलाड़ियों में कोहली और रवींद्र जडेजा बचते हैं. इनमें से सबसे पहले कोहली के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि इंग्लैंड दौरे के बाद वे इस फॉर्मेट से हट सकते हैं लेकिन जिस तरह की फॉर्म से वे गुजर रहे हैं उसे देखते हुए यह दूर की कौड़ी लगती है.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट में क्या होगा?

 

जहां तक बात रवींद्र जडेजा की है वे अभी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे. अपनी ऑलराउंड काबिलियत के चलते वे टीम की योजनाओं में बने रहेंगे. वैसे भी बॉलिंग में भारतीय टीम आर अश्विन के बिना खेलेगी ऐसे में जडेजा की मौजूदगी जरूरी समझी जाती है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने बैटिंग में भी कमाल किया है.

रोहित के बाहर होने का फैसला कैसे हुआ?

 

रोहित से सिडनी टेस्ट से बाहर रहने के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने और कोच गौतम गंभीर ने मिलकर फैसला लिया था. इन दोनों ने सेलेक्शन कमिटी के मुखिया अजीत अगरकर से बात की. इसके बाद रोहित सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके. इनमें उन्होंने 3,6,10,3 और 9 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें