बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से 2 हफ्ते पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जाना है जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बड़ा झटका लगा है. इशान किशन ने पहला टेस्ट खेला था लेकिन अब वो दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया. जबकि बीसीसीआई ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए में शामिल कर लिया है.
जुरेल की एंट्री से इशान प्लेइंग 11 से बाहर
जुरेल प्लेइंग 11 में इशान किशन को रिप्लेस करेंगे जबकि केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. राहुल के आने से बाबा इंद्रजीत को बेंच पर बैठना होगा. राहुल को इसलिए भी ओपनिंग में टेस्ट किया जा रहा है जिससे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित की जगह ले सकें. रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हैं क्योंकि वो पिता बनने वाले हैं. यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग करवाया जा सकता है.
इशान मुंबई इंडियंस से भी हो चुके हैं बाहर
वहीं इशान किशन की बात करें तो इशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इशान किशन ने आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया और तिलक वर्मा का नाम शामिल है.
लेकिन इशान किशन को रिटेन नहीं किया गया. इशान मुंबई के लिए ओपनिंग करते थे. साल 2024 में इस खिलाड़ी ने 14 पारी में 22.85 की औसत के साथ कुल 320 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 148.83 की थी. वहीं इशान ने एक अर्धशतक ठोका था. बता दें कि इशान ने गुजरात लायंस के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था. ऐसे में उन्हें साल 2018 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. इशान को इस दौरान 6.20 करोड़ रुपए में मुंबई ने खरीदा था.
ये भी पढ़ें: