टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जैसे ही सिडनी टेस्ट से बाहर किया गया है. दुनिया के अलग अलग कोने से इस मुद्दे पर रिएक्शन आने लगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. पूर्व कप्तान ने चैनल 7 के लिए कमेंट्री करते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है कि रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है. भारत को अगर बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना है तो टीम इंडिया को हर हाल में सिडनी टेस्ट पर कब्जा करना होगा.
रोहित के बाहर होते ही मैं चौंक गया: पोंटिंग
पोंटिंग ने रोहित को लेकर कहा कि, जिस तरह से रिएक्शन आ रहे थे उससे साफ ये पता चल रहा था कि रोहित बाहर होने वाले हैं. पिछले कुछ दिनों से हम यही बात कर रहे थे कि अगर रोहित ये मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल आ जाएंगे. वहीं बुमराह कप्तानी ले लेंगे. और अंत में इसी तरह हुआ.
रोहित को फाइनल टेस्ट में आराम देने के बाद ये अफवाहें लगाई जा रही हैं कि टेस्ट क्रिकेट में अब उनका भविष्य नहीं है. पोंटिंग ने कहा कि रोहित की उम्र और फॉर्म के चलते ऐसा हुआ है. भारत अगले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा और यही कारण है कि रोहित शर्मा शायद अंत में ये फॉर्मेट छोड़ दें. पोंटिंग ने आगे रोहित शर्मा के भारतीय क्रिकेट में योगदान पर भी बात की और कहा कि, वो एक शानदार खिलाड़ी है. मैं उसे ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं और चाहता हूं कि वो वापसी करे. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि ये काफी मुश्किल होने वाला है. रोहित के लिए आगे का रास्त बेहद लंबा और मुश्किल रहने वाला है.
रोहित शर्मा को लेकर पोंटिंग ने आगे कहा कि, जब मैंने ये सुना कि रोहित सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं तो मैं चौंक गया. मुझे पता है कि वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. अगर टीम सिडनी टेस्ट हारती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: