Exclusive: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ी अपडेट, BCCI और उनके सर्जन ने संभाली कमान, खेलने या बाहर रहने पर इस तरह होगा फैसला

Exclusive: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बड़ी अपडेट, BCCI और उनके सर्जन ने संभाली कमान, खेलने या बाहर रहने पर इस तरह होगा फैसला
जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्‍ट के दौरान चोटिल हो गए थे.

ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग भी नहीं की थी.

जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन की समस्‍या से जूझ रहे है. इस चोट की वजह से सिडनी टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की आखिरी पारी में उन्‍होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी. मैच के बीच वो स्‍टेडियम से बाहर चले गए थे. उन्‍हें स्‍कैन के लिए अस्‍पताल ले जाया गया था. उनकी चोट ने हर किसी भी टेंशन बढ़ा दी, क्‍योंकि उनके बिना भारतीय टीम को सिडनी टेस्‍ट गंवाना पड़ गया था और अब भारत का सबसे बड़ा टार्गेट चैंपियंस ट्रॉफी है, जो अगले महीने खेली जाएगी.

इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले सुपरस्‍टार गेंदबाज की चोट ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी है. अब स्‍पोर्ट्स तक को उनकी चोट से जुड़ी बड़ी अपडेट मिली है. जसप्रीत बुमराह की चोट का नेचर और जरूरी  रिहैब जानने के लिए आगे उनका मूल्यांकन किया जाएगा और उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा. बुमराह की चोट की खबर मिलते ही बीसीसीआई की मेडिकल टीम और बुमराह के सर्जन ने आगे की कमान अपने हाथों में ले ली है. 

एक सोर्स ने स्‍पोर्ट्स तक को बताया-

बुमराह को क्‍या करना है और उन्‍हें क्‍या सुझाव देने है, ये बीसीसीआई और उनके उन डॉक्‍टर्स के बीच हैं, जिन्‍होंने न्‍यूजीलैंड में उनकी सर्जरी की थी. आपको कुछ दिनों में चोट का सही नेचर और स्थिति के बारे में पता चल जाएगा. 

सोर्स ने आगे बताया कि बुमराह डॉक्‍टर्स के संपर्क में हैं उन्‍होंने कहा-

सब कुछ व्यक्तिगत रूप से उन पर निर्भर करता है. वह डॉक्टरों के संपर्क में हैं और उनकी चोट और स्तर का सही पता लगाने के लिए उनका आगे मूल्यांकन किया जाएगा. अगर उन्हें आराम की जरूरत होगी तो उन्हें आराम दिया जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन उससे पहले हमें उनकी सही चोट का पता होना चाहिए. उसके बाद ही डॉक्टर अगला कदम तय करेंगे. फिलहाल हम केवल आशा और कामना कर सकते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं. 

इससे पहले ऐसी भी  रिपोर्ट्स आई बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है. बुमराह की मार्च 2023 में न्‍यूजीलैंड के पीठ की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्‍होंने एशिया कप 2023 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी. पीठ की चोट की वजह से वो करीब एक साल तक मैदान से दूर रहे थे.