जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और पर्थ में टीम को 295 रन से शानदार जीत दिला दी थी. इसके अगले तीन मैचों में भी बुमराह ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा दी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई अटैक को काफी परेशान किया. इस सीरीज के शुरुआती चार टेस्ट में बुमराह ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्होंने हर मैच में अद्भुत प्रदर्शन किया, मगर बाकी खिलाड़ियों का साथ मिलने की वजह से टीम को एडिलेड और मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में भले ही 21 से आगे हो गई है, मगर टीम में बुमराह को लेकर खौफ है. भारतीय स्टार को लेकर सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी परेशान हैं. वो तो इसकी दुआ कर रहे है कि आखिरी टेस्ट में बुमराह अपनी लय ना रहे.
बुमराह के नाम 30 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बुमराह ने चार टेस्ट की 8 पारियों में 30 विकेट ले लिए हैं. अब सिडनी टेस्ट पर उनकी नजर है, जो तीन जनवरी से खेला जाएगा. बुमराह को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों से बुमराह के खिलाफ उसी की तरह आक्रामक मानसिकता के साथ उतरने का अनुरोध किया है. उन्होंने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा-
आप यही उम्मीद करेंगे कि काश आखिरी टेस्ट में वह इस लय में ना रहे.वह जीनियस हैं. उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन पर दबाव बनाना बहुत कठिन है. ‘उज्जी’ (उस्मान ख्वाजा ) पहले स्पैल में उनकी दो गेंद खेल सके. बल्लेबाजों को उसके सामने किस्मत की भी जरूरत होती है.
वॉर्नर ने आगे कहा-
वह खुशकिस्मत रहे कि फिफटी लगाई. उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में भी वह इस तरह से खेलेंगे, क्योंकि सिडनी में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है .
बुमराह ने चार टेस्ट में तीन फाइफर लिए. गाबा टेस्ट की पहली पारी में उन्होंनें 6 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं नॉटआउट 10 रन बनाकर भारत को फॉलोऑन से भी बचा लिया था. हालांकि बारिश की वजह से ये मुकाबला ड्रॉ रहा.