बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्‍ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा

बड़ी खबर:  जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, पर्थ टेस्‍ट के बाद रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा
जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्‍ट में कुल 8 विकेट लिए थे

पर्थ टेस्‍ट के बाद उन्‍हें रैंकिंग में दो स्‍थान का फायदा हुआ

बुमराह फिर से नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बने

जसप्रीत बुमराह एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट गेंदबाज बन गए हैं. पर्थ टेस्‍ट में शानदार प्रदर्शन का बुमराह को बुधवार को जारी आईसीसी मेंस टेस्‍ट रैंकिंग में जबरदस्‍त फायदा हुआ है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्‍ट में बुमराह ने 8 विकेट लेकर भारत को 295 रन से शानदार जीत दिलाई थी. सीरीज के पहले मैच में वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे. पर्थ टेस्‍ट के बाद बुमराह को रैंकिंग में दो स्‍थान का फायदा हुआ और इस फायदे के साथ उन्‍होंने अपना नंबर वन का ताज फिर से हासिल कर लिया. वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड एक-एक स्‍थान फिसलकर दूसरे और तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 


बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आगाज से पहले बुमराह रबाडा और हेजलवुड के साथ तीसरे नंबर पर थे, मगर पर्थ में कमाल करने उन्‍होंने एक साथ दोनों गेंदबाजों को पछाड़ कर नंबर एक का ताज हासिल कर लिया.  बुमराह पहली बार इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट लेने के बाद टॉप पर पहुंचे थे और अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अच्‍छे प्रदर्शन के बाद फिर से शीर्ष स्थान पर आ गए थे, मगर हाल के हफ्तों में रबाडा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.

सिराज की रैंकिंंग में भी सुधार

भारतीय टीम के बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज की भी रैंकिंग में सुधार हुआ हैं. तेज गेंदबाज सिराज ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए थे, जिसके बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ वो 25वें स्थान पर आ गए हैं. 

पर्थ टेस्‍ट में बुमराह ने 30 रन पर पांच विकेट और दूसरी पारी में 42 रन पर विकेट लिए थे. जबकि सिराज ने कुल पांच विकेट लिए थे. बुमराह और सिराज की खौफनाक गेंदबाजी के दम पर भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 534 रन के जवाब में 238 रन पर सिमट गई और भारत ने 295 रन से पहला टेस्‍ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ में बुमराह ने टीम इंडिया की कप्‍तानी की थी.

ये भी पढ़ें: 

मैं IPL 2025 में तबाही मचा दूंगा', KKR में शामिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने दी 9 टीमों को चेतावनी, कहा- इस बार तुम...

'वो हमारे रिटेंशन का हिस्‍सा थे, मगर...', हेड कोच आशीष नेहरा ने बताया मोहम्‍मद शमी के लिए गुजरात टाइटंस ने क्‍यों नहीं किया RTM का इस्‍तेमाल

मोहम्‍मद शमी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए कब होंगे ऑस्‍ट्रेलिया रवाना, फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज को लेकर क्‍या है BCCI की प्‍लानिंग?